/newsnation/media/media_files/2025/06/19/viral-video-snake-mating-2025-06-19-19-08-00.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (YT)
सोशल मीडिया की दुनिया अजब-गजब और चौंकाने वाले वीडियो से भरी पड़ी है. कभी कोई जानवर का अनोखा व्यवहार तो कभी प्रकृति का ऐसा दृश्य जिसे देख इंसान भी हैरान रह जाए. अब एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो सांप मेटिंग कर रहे होते हैं.
तो सांप ऐसे करते हैं मेटिंग
इस वीडियो को देखने के बाद बहुत से लोग चौंक गए, लेकिन यह प्रक्रिया सांपों की प्राकृतिक जीवन चक्र का हिस्सा है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि दोनों सांप एक-दूसरे के साथ उलझे हुए हैं और ज़मीन पर लहराते हुए एक विशेष तरह की हरकत कर रहे हैं. यही क्रिया उनके प्रजनन (reproduction) से जुड़ी होती है.
क्या होती है सांपों की मेटिंग प्रक्रिया?
सांपों की मेटिंग यानी संसेर्ग एक बेहद जटिल और दिलचस्प प्रक्रिया होती है.ज़्यादातर सांप गर्मी के मौसम (मार्च से मई) में मेटिंग करते हैं. इस दौरान नर सांप मादा को खोजते हैं और उसके पीछे-पीछे घूमते हैं. मादा सांप एक खास तरह का कैमिकल (pheromone) छोड़ती है, जिससे नर सांप को उसका पता चलता है. जब नर और मादा आमने-सामने आते हैं तो वे एक-दूसरे के शरीर में लिपट जाते हैं.
नर सांप अपनी पूंछ के पास मौजूद हेमीपेनीस (hemipenis दो भागों वाला प्रजनन अंग) को मादा के शरीर में डालता है. यह प्रक्रिया कई मिनटों से लेकर घंटों तक चल सकती है. अंडे या बच्चे: मेटिंग के बाद कुछ प्रजातियां अंडे देती हैं (जैसे कोबरा), जबकि कुछ प्रजातियां सीधे बच्चों को जन्म देती हैं (जैसे वाइपर).
लोग क्यों होते हैं कंफ्यूज?
बहुत बार लोग सांपों की मेटिंग को लड़ाई समझ बैठते हैं, क्योंकि दोनों सांप एक-दूसरे के शरीर में लिपटे रहते हैं और हिलते-डुलते हैं. लेकिन असल में यह एक प्राकृतिक और शांत प्रक्रिया होती है.
ये भी पढ़ें- रेलिंग से बाहर आकर गार्डनिंग करती महिला का वीडियो वायरल, देख लोगो ने पकड़ लिया माथा