/newsnation/media/media_files/2025/01/09/AhjXf3GqWz4qs2diokOq.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (SOCIAL MEDIA)
Wildlife Video: सोशल मीडिया पर वाइल्डलाइफ से जुड़े वीडियो काफी देखने को मिलते रहते हैं. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में हैरान करने वाला होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद अपने ही आंखों को यकीन नहीं होता है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वाइल्डलाइफ से जुड़ा वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपका दिल दहल जाएगा. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक जेब्रा मगरमच्छों के फौज की लंका लगा देता है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
नदी में जेब्रा और मगरमच्छ की लड़ाई
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक जेब्रा पानी के बीच फंसा हुआ है. पानी में मगरमच्छों की झुंड है, जो जेब्रा के ऊपर अटैकिंग मोड में हैं. जेब्रा को देख लगता है कि उसका आज आखिरी दिन होगा लेकिन यहां तो पूरा सीन ही उलटा हो जाता है. जेब्रा अपनी ताकत के साथ मैदान में डटा रहता है और एक मगरमच्छ को ऐसे बाइट करता है, जिसे देख हर कोई हैरान हो जाता है. जेब्रा आखिरी तक जारी रखता है.
वहीं, दूसरे मगरमच्छ भी हावी होने की कोशिश करते हैं लेकिन सभी की लंका लग जाती है. जेब्रा अपनी पुरी ताकत के साथ जंग लड़ता और अंत में जीतकर पानी से निकल जाता है. सामान्यतौर पर ऐसी घटनाओं में जेब्रा की मौत हो जाती है और आराम से शिकार बन जाते हैं. लेकिन इस वीडियो ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है.
ये भी पढ़ें- पहले कुचला पैर...फिर तोड़ा बिजली का खंभा, सामने सीकर से थार के आतंक का वीडियो!
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों ने देख भी लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि ये वीडियो बताता है, कि आपको हार नहीं मानना है. अगर आपने हार मान लिया है तो आपकी मौत है.
That zebra bit the damn croc 🤯 pic.twitter.com/EcUCNHTv11
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) January 8, 2025
एक एक्स यूजर ने लिखा कि वाकई में अगर जेब्रा अपनी बहादुरी से लड़ाई नहीं लड़ता तो मौत पक्की हो जाती है. एक एक्स यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में ये वीडियो उन लोगों के लिए है, जो हार मान जाते हैं. वीडियो पर कई वाइल्डप्रेमियों ने रिप्लाई आया है.
ये भी पढ़ें- युवती ने अपने हॉट डांस से इंटरनेट का पारा किया हाई, वायरल हो रहा है वीडियो!