/newsnation/media/media_files/2025/01/08/zN8lg5Tjd8V4i5sUOxiA.png)
वायरल वीडियो Photograph: (SM)
सोशल मीडिया एक्सीडेंट से संबंधित आए दिन वीडियो देखने को मिलते रहते हैं. कई बार एक्सीडेंट के वीडियो ऐसे होते हैं, जो अपने आप में हैरान करने वाले होते हैं. कुछ एक्सीडेंट के वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. हम आपके साथ एक ऐसा ही एक्सीडेंट का वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपको गुस्सा भी आ सकता है. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक थार का सवार ड्राइवर पहले तो एक युवक की पैर कुचलता है औऱ आगे जो करता है, वो अपने आप में खतरनाक होता है. सोशल मीडिया पर थार चालक का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
थार के आतंक का वीडियो हुआ वायरल
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक थार गली में दिखाई दे रहा है. गली में लोगों की आवाजाही जारी है. थार चालक लापरवाही से चलाते हुए युवक की पैर को कुचलता है और बैक करके तेजी से गाड़ी को भगाता है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि शख्स एकदम गाड़ी इलेक्ट्रिक में पोल में टक्कर मारते हुए भागता है.
थार की रफ्तार को देख वहां पर अफरा-तफरी मच जाती है. वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक बुरी तरह से घायल हो जाता है. वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि ये राजस्थान के सीकर का है, जहां ये घटना हुई है. इस पूरी घटना का वीडियो सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया है, जो अब वायरल हो रहा है.
ये सीकर है जनाब और यहा #कानून_का_डर किस कदर #अपराधीओ_के_मन_मे_बैठा_है.
— एक नजर (@1K_Nazar) January 8, 2025
आप वीडियो देखकर समझ ही सकते है pic.twitter.com/kTjgBERA4G
ये भी पढ़ें- बच्चे के दूध के लिए ट्रेन से उतरी मां, फिर जो हुआ, देख नहीं होगा यकीन!
सीकर में कहां की है ये घटना?
जानकारी के मुताबिक, सीकर के उधोग नगर थाना क्षेत्र के पिपराली इलाके में ये घटना हुई है. इस इलाके में बच्चों काफी भीड़ होती हैं क्योंकि कोचिंग सेंटर हैं. जहां हर रोज सैकड़ों छात्र पढ़ने के लिए आते हैं. इस घटना में पोल टूट जाने के बाद इलाके में कई घंटो तक बिजली चली गई. वहीं, घटना को लेकर एसएचओ सुरेंद्र देगड़ा ने जानकारी दी है कि गाड़ी की नंबर के आधार पर ड्राइवर की तालाश में पुलिस जुटी है. थार चालत के खिलाफ मैट्रिक्स कोचिंग के निदेशक ने रिपोर्ट भी दर्ज कराया है. उन्होंने पुलिस जानकारी दी है कि ये घटना 7 जनवरी को 1:15 हुआ है.
ये भी पढ़ें- चीतों के परिवार के साथ सोता है जंगल का गार्ड, देख वीडियो नहीं होगा आपको यकीन!