/newsnation/media/media_files/2025/01/08/yGupI0Z4c2X6VrmEursV.jpg)
वायरल वाइल्डलाइफ वीडियो Photograph: (SOCIAL MEDIA)
Viral Cheetah Wildlife Video: सोशल मीडिया पर अविश्वनीय वीडियो वायरल होते रहते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद वाकई में विश्वास ही नहीं होता है. कई बार तो वीडियो देखने के बाद इंसान सोचने पर मजबूर हो जाता है कि क्या सच में ऐसा भी हो सकता है? हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपको अपने ही आंखों पर यकीन नहीं होगा. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स चीतों के साथ सोत हुए नजर आ रहा है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
चीतों के परिवार के साथ सोता है शख्स
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स जंगल में देर रात एक मचान पर सो रहा होता है. शख्स के साथ कोई इंसान नहीं बल्कि हिंसक जानवर भी सो रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स के साथ एक नहीं बल्कि तीन चीते सो रहे होते हैं. इसमें सबसे हैरान की बात है कि चीते उन्हें प्यार जता रहे हैं.
एक चीता तो एकदम से शख्स के गोद में जाकर सो जाता है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि चीता अपने मालिक के गोद में जाता है और छिपक जाता है. वहीं मालिक भी अपने चीते को सीने लगा लेता है. इसमें कोई शक नहीं है कि ये वीडियो अपने आप में खतरनाक है. अगर जानवरों का मुड खराब हुआ तो अटैक भी कर सकते हैं. ये वीडियो कहां का है, ये जानकारी सामने नहीं आई है.
A family of cheetah sleep with the forest guard every night. This is what the camera recorded. pic.twitter.com/6PPD1mZJw0
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) January 7, 2025
वाइल्ड लवर्स भी हुए हैरान
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, चीतों का परिवार हर रोज गार्ड के साथ सोते हैं. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि सच में क्या मैं रियल में देख रहा हूं.
एक यूजर ने लिखा कि भाई इंसान ने लोगों को सदमें डाल दिया है. एक एक्स यूजर ने लिखा कि ये सामान्य बात नहीं है, इसे कहते है विश्वास जीतना, जैसे चीता और शख्स ने एक दूसरे के ऊपर बनाया है. वीडियो वाइल्ड लवर्स भी देख हैरान है और रिएक्शन दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें- बच्चे ने अपने डांस से फूड कोर्ट में करा दिया बवाल, सभी कर्मचारी छोड़ करने लगे ये काम!