New Update
/newsnation/media/media_files/2025/03/25/9jXo4AVQ30zKlA82BZfs.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
Atal Tunnel Viral Video: हिमाचल प्रदेश के मनाली में स्थित अटल टनल में कुछ युवकों द्वारा किए गए असभ्य व्यवहार का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुछ पर्यटक टनल के बीचों-बीच कपड़े उतारकर मस्ती करते, नाचते और पुश-अप्स करते हुए नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं, ये युवक तेज आवाज में संगीत भी बजा रहे थे, जिससे टनल में ट्रैफिक भी लग गया.
यह घटना सामने आने के बाद नेटिज़ेंस ने कड़ी आलोचना करते हुए प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है. लोगों का कहना है कि यह टनल सुरक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है और इस तरह की हरकतें दुर्घटनाओं को न्योता दे सकती हैं.
बता दें कि अटल टनल में फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी पर प्रतिबंध है, लेकिन इसके बावजूद पर्यटक बेखौफ होकर नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. यह न केवल यातायात और सुरक्षा नियमों का उल्लंघन है, बल्कि सुरंग के भीतर असुरक्षित माहौल भी पैदा कर सकता है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्थानीय प्रशासन इस वीडियो की जांच कर रहा है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सकती है. अधिकारियों का कहना है कि अटल टनल में सुरक्षा नियमों को ताक पर रखने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.
ये भी पढ़ें- बेंगलुरु के कैफे में लगे “Hindi is official language” बोर्ड पर बवाल, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इस घटना की आलोचना करते हुए कहा कि पर्यटक हिमाचल की प्राकृतिक सुंदरता को देखने के लिए आते हैं, लेकिन कुछ लोग अपनी गैर-जिम्मेदार हरकतों से राज्य की छवि खराब कर रहे हैं. कुछ स्थानीय लोगों ने यह भी सुझाव दिया कि पर्यटकों को कड़े दिशा-निर्देशों का पालन कराना चाहिए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों.
हिमाचल प्रदेश में पहले भी पर्यटकों की लापरवाही के कई मामले सामने आ चुके हैं, जिसके कारण प्रशासन को नए नियम लागू करने पड़े हैं. इस घटना के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि सरकार और सख्त नियम बनाएगी ताकि पर्यटक अपनी मर्यादा न भूलें और नियमों का पालन करें.
ये भी पढ़ें- कार के अंदर रोमांस कर रहा था कपल, युवक ने चुपके से वीडियो बनाकर कर दिया वायरल