/newsnation/media/media_files/2025/07/10/viral-accident-video-on-sm-2025-07-10-17-56-56.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया पर एक दिल दहला देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई सन्न रह गया है. इस वीडियो में एक युवती गंभीर हादसे का शिकार हो जाती है. वीडियो में देखा जा सकता है कि युवती के पास एक भारी मशीन चल रही होती है, तभी अचानक उसकी साड़ी उस मशीन में फंस जाती है.
हादसा महज चंद सेकंड में होता है. जैसे ही साड़ी मशीन में उलझती है, युवती अपना संतुलन खो बैठती है और ज़ोर से नीचे गिर जाती है. वीडियो देखकर साफ महसूस होता है कि युवती को कुछ समझने या संभलने का मौका तक नहीं मिला. हादसा इतनी तेजी से हुआ कि वहां मौजूद कोई भी व्यक्ति तुरंत कुछ कर पाने में असमर्थ रहा.
युवती बुरी तरह से फंस जाती है
वीडियो में देखा जा सकता है कि मशीन बिना रुके चल रही होती है और साड़ी का एक सिरा उसमें बुरी तरह से फंस जाता है. युवती भी उसी के साथ खिंचने लगती है और गिरते ही ज़ोर से टकराती है. इस दृश्य ने सोशल मीडिया पर लोगों को झकझोर कर रख दिया है. इस वीडियो को देखकर लोग दो बातें साफ तौर पर कह रहे हैं पहला, कार्यस्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होना बेहद जरूरी है, खासकर जब भारी मशीनों के साथ काम किया जा रहा हो. दूसरा, पारंपरिक कपड़ों के साथ मशीनरी के पास काम करना कितना जोखिम भरा हो सकता है, इसका यह उदाहरण बन गया है.
ये भी पढ़ें- नशे में धुत युवक ने बीच सड़क पर रोकी पुलिस कार, फिर आगे जो हुआ
आखिर कहां का है वीडियो?
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह घटना किस जगह की है, लेकिन लोग वीडियो देखकर लगातार चिंता जता रहे हैं कि युवती ठीक है या नहीं? सोशल मीडिया पर कई यूज़र्स ने यह भी मांग की है कि फैक्ट्रियों और वर्कशॉप में काम कर रहे कर्मचारियों के लिए सख्त सुरक्षा मानदंड तय किए जाएं और नियमित ट्रेनिंग दी जाए ताकि इस तरह के हादसों को रोका जा सके.
ये भी पढ़ें- युवक के एक तमाचे से डर गया तेंदुआ, जान बचाकर भागने पर हुआ मजबूर