/newsnation/media/media_files/2025/07/10/viral-video-drunker-and-police-2025-07-10-16-36-42.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक मजेदार और हैरान कर देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक युवक शराब के नशे में सड़क पर हंगामा करता नजर आता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि नशे में धुत युवक अचानक बीच सड़क पर आकर एक कार को रोक देता है, जैसे ही वह हाथ उठाकर कार को रुकने का इशारा करता है, कार रुक भी जाती है.
पुलिस की गाड़ी के आगे जाता है युवक
मज़ेदार मोड़ तब आता है जब उस कार से वर्दीधारी पुलिसकर्मी बाहर निकलते हैं. जैसे ही युवक की नजर पुलिसवालों पर पड़ती है, उसके होश उड़ जाते हैं और वह तुरंत वहां से भागने लगता है. नशे की हालत में लड़खड़ाता हुआ वह युवक सड़क पर दौड़ लगाने की कोशिश करता है, लेकिन पुलिसकर्मी भी पीछे-पीछे दौड़ पड़ते हैं.
आखिर कहां की है ये घटना?
यह पूरी घटना किसी कॉमेडी सीन से कम नहीं लगती, लेकिन साथ ही यह एक अहम संदेश भी देती है कि नशे में सार्वजनिक स्थानों पर हंगामा करना खुद के लिए परेशानी खड़ी कर सकता है. वीडियो में यह साफ नहीं हो पाया है कि यह घटना किस शहर की है, लेकिन वीडियो को देशभर से लाखों लोग देख चुके हैं और सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ लोगों ने इसे ‘फनी मोमेंट ऑफ द डे’ बताया है, तो कुछ ने इसे ‘सबक सिखाने वाली घटना’ करार दिया है.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
कई यूज़र्स ने यह भी लिखा कि अगर कार में आम लोग होते तो यह स्थिति खतरनाक हो सकती थी, लेकिन गनीमत रही कि कार में पुलिसवाले थे, जिससे युवक को सबक मिला और स्थिति तुरंत काबू में आ गई. इस वीडियो ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि नशे में की गई लापरवाही, कभी-कभी खुद पर ही भारी पड़ जाती है.
ये भी पढ़ें- युवक के एक तमाचे से डर गया तेंदुआ, जान बचाकर भागने पर हुआ मजबूर