/newsnation/media/media_files/RIGfzFa2t8tUlhd50chR.jpg)
वायरल वीडियो (X)
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स चलती ट्रेन के दरवाजे पर बेहद खतरनाक स्टंट करता नजर आ रहा है. इस वीडियो ने लोगों को हैरान कर दिया है, क्योंकि इसमें दिखाया गया है कि कैसे वह शख्स अपनी जान को जोखिम में डालकर एक ट्रेन के दरवाजे के ऊपर चढ़ता और फिर नीचे उतरता है. जिस तरह से वह यह स्टंट करता है, उसे देखकर किसी की भी रूह कांप सकती है.
100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ती ट्रेन पर स्टंट
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रेन की स्पीड कम से कम 100 किलोमीटर प्रति घंटा है. ट्रेन की इतनी तेज रफ्तार में अगर जरा सी भी गलती होती, तो यह स्टंट जानलेवा साबित हो सकता था. दरवाजे के ऊपर चढ़ते समय शख्स का संतुलन बनाए रखना और ट्रेन की स्पीड का सामना करना अपने आप में बहुत खतरनाक होता है. यह स्टंट किसी पेशेवर द्वारा नहीं, बल्कि आम इंसान द्वारा किया गया प्रतीत होता है, जो स्थिति को और भी गंभीर बना देता है.
ये भी पढ़ें- सांड के साथ लड़की की मस्ती का बुरा अंत, हुआ ऐसा हादसा कि देखकर रूह कांप जाएगी आपकी रूह
मौत से खेलना या बेवकूफी?
वीडियो देखकर लोग इस शख्स की निंदा कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने इसे बेवकूफी करार दिया है, तो कुछ लोग इसे मौत से खेलना बता रहे हैं. इस तरह के स्टंट न केवल खुद की जान जोखिम में डालते हैं, बल्कि साथ ही अन्य यात्रियों की सुरक्षा को भी खतरे में डालते हैं. कई लोगों ने इस वीडियो पर टिप्पणी करते हुए प्रशासन से इस शख्स के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.
लगता है बाहुबली की एक्सपायरी डेट नजदीक है
— KK NEHRA (@Krishan88701400) September 15, 2024
मेरे गांव में एक कहावत है कि सिंयार की जब मौत आती है तो जंगल की तरफ भागता है वैसा ही कुछ यहां पर भी हो रहा है #VandeBharatExpresspic.twitter.com/4aoBDg3ITm
ये भी पढ़ें- भगवान गणेश को पहनाई ऐसी टोपी तो छिड़ गया विवाद, अब सामने आया है ये वीडियो!
वायरल वीडियो ने फिर उठाए सवाल
यह वायरल वीडियो एक बार फिर से सवाल खड़े कर रहा है कि आखिर लोग अपनी जान को जोखिम में डालकर इस तरह के स्टंट क्यों करते हैं? क्या सोशल मीडिया पर फेम पाने के लिए लोग अपनी जान की कीमत भूलते जा रहे हैं? अधिकारियों और समाज को इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए और भी सख्त कदम उठाने की जरूरत है.