/newsnation/media/media_files/AGGLpruzADS7pfDfEXgk.jpg)
वायरल वीडियो (X)
इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवती की सांड के साथ भिड़ंत की घटना को कैद किया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि युवती मैदान में जाकर सांड को ललकार रही है, जिसे देखकर यह अनुमान लगाया जा सकता है कि वह किसी प्रकार की सांडो वाली खेल गतिविधि का हिस्सा है.
सांड के साथ युवती की मस्ती
इस वीडियो में युवती का साहस और आत्म-विश्वास देखकर कोई भी प्रभावित हो सकता है, लेकिन वीडियो की घटनाओं ने उसकी जान को खतरे में डाल दिया. युवती जब सांड को ललकारती है, तो सांड तेजी से उसकी ओर बढ़ता है. सांड की तेजी और ताकत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वह युवती को हवा में उछाल देता है और फिर तेजी से जमीन पर पटकता है. वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि युवती हवा में उछलने के बाद जोरदार तरीके से जमीन पर गिरती है, जिससे उसकी स्थिति की गंभीरता का अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है.
ये भी पढ़ें- भगवान गणेश को पहनाई ऐसी टोपी तो छिड़ गया विवाद, अब सामने आया है ये वीडियो!
युवती को काफी आईं होंगी चोटें
घटना के बाद युवती जान बचाने के लिए मैदान से भागने लगती है. वीडियो को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि युवती को गंभीर चोटें आई होंगी. यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर फैल गया है और लोगों की प्रतिक्रियाएं भी मिल रही हैं. कुछ लोग इसे युवती के साहस और दुस्साहस का उदाहरण मान रहे हैं, जबकि कुछ ने इस प्रकार के खेल को खतरनाक और गैर-जिम्मेदाराना बताया है.
— Fck Around N Find Out (@FAFO_TV) September 15, 2024
जोखिम भरा है खेल
सांड के साथ इस प्रकार के खेल या गतिविधियां न केवल जोखिम भरी होती हैं बल्कि इनसे गंभीर चोटें लगने का खतरा भी बना रहता है. इस वायरल वीडियो के माध्यम से, यह संदेश भी दिया जा सकता है कि खेलों और गतिविधियों में भाग लेते समय सुरक्षा का ध्यान रखना कितना आवश्यक है. इसके साथ ही, यह भी जरूरी है कि सभी लोगों को ऐसी गतिविधियों की प्रकृति और उनके संभावित खतरों के बारे में जागरूक किया जाए.