New Update
/newsnation/media/media_files/GGerd6cH73lfOpOiEWn2.jpg)
वायरल वीडियो (X)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
हैदराबाद में एक पंडाल में भगवान गणेश की मूर्ति को मुस्लिम स्वरूप में सजाने पर विवाद खड़ा हो गया था, जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है. इस घटना ने हिंदू समाज के एक बड़े वर्ग में आक्रोश उत्पन्न कर दिया था.
वायरल वीडियो (X)
हैदराबाद में एक पंडाल में भगवान गणेश की मूर्ति को मुस्लिम स्वरूप में सजाने पर विवाद खड़ा हो गया था, जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है. इस घटना ने हिंदू समाज के एक बड़े वर्ग में आक्रोश उत्पन्न कर दिया था, जो इसे अपनी धार्मिक भावनाओं का अपमान मान रहे थे. पंडाल का थीम कथित रूप से "धर्मनिरपेक्षता" पर आधारित था, लेकिन इसने सांप्रदायिक तनाव और विवाद को जन्म दे दिया.
विवाद तब सामने आया जब सोशल मीडिया पर भगवान गणेश की इस मूर्ति की तस्वीरें वायरल होने लगीं. इस मूर्ति को मुस्लिम परिधान में दिखाया गया था, जिसमें सिर पर टोपी पहने हुए भगवान गणेश को दिखाया था. मूर्ति के इस रूप को देखने के बाद कई हिंदू संगठनों ने इसे अपनी धार्मिक भावनाओं का अपमान बताया और इसके खिलाफ कड़ी प्रतिक्रिया दी. कई लोगों ने इसे एक गंभीर मुद्दा बताते हुए कहा कि धर्मनिरपेक्षता के नाम पर हिंदू धर्म और उनकी आस्थाओं को निशाना बनाया जा रहा है.
पंडाल के आयोजकों ने सफाई दी है कि उनका उद्देश्य किसी की भावनाओं को आहत करना नहीं था, बल्कि उन्होंने इसे धर्मनिरपेक्षता की भावना को प्रदर्शित करने के लिए किया था. उनका मानना था कि इस प्रकार की मूर्ति विभिन्न धर्मों के बीच भाईचारा और सद्भावना का संदेश देने का प्रयास था. आयोजकों के अनुसार, भगवान गणेश को विभिन्न रूपों में सजाने की परंपरा है, और यह सिर्फ एक नए तरीके से धर्मनिरपेक्षता को पेश करने का प्रयास था.
In Hyderabad, a Lord Ganesha idol was styled to resemble a Muslim, which is both offensive and an insult to Hindus.
— Bloody Media (@bloody_media) September 14, 2024
It has come to light that the theme of the pandal was based on secularism. Sadly, we Hindus have become a joke nowadays 💔 pic.twitter.com/skO1gP41MC
ये भी पढ़ें- पब्लिक प्लेस में महिला के साथ कर रहा था गंदी हरकत, पुलिस ने बना लिया वीडियो
हालांकि, हिंदू संगठनों और स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की मूर्तियों से हिंदू समाज की आस्थाओं के साथ खिलवाड़ करना गलत है. कई लोगों ने इसे धार्मिक आस्थाओं का मजाक बताया और कहा कि भगवान गणेश को इस रूप में प्रस्तुत करना पूरी तरह अनुचित और अपमानजनक है. उनके अनुसार, हिंदू समाज को बार-बार धर्मनिरपेक्षता के नाम पर निशाना बनाया जा रहा है और यह अब सहन नहीं किया जाएगा. हालांकि, विवाद होने के बाद मूर्ति के परिधान को चेंज किया गया था. हालांकि, इस वीडियो की पुष्टि न्यूज नेशन नहीं करता है.