सड़क पर मौत को छू लेने वाले युवक ने किया स्टंट, देख लोगों ने बोला- 'एक दिन मर जाएगा'

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक खतरनाक स्टंट करता नजर आ रहा है. वीडियो देखकर हर कोई हैरान है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक खतरनाक स्टंट करता नजर आ रहा है. वीडियो देखकर हर कोई हैरान है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
Viral stunts video social media

वायरल वीडियो Photograph: (instagram)

सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक तेज रफ्तार बाइक से खतरनाक स्टंट करते हुए नजर आ रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वह ट्रैफिक नियमों की खुलकर अनदेखी कर रहा है. बाइक की रफ्तार इतनी तेज है कि वह कई बार अन्य वाहनों के बहुत करीब से गुजरता है. एक पल के लिए लगता है कि अब एक्सीडेंट होगा, लेकिन हर बार वह बाल-बाल बच जाता है.

Advertisment

एक छोटी से गलती ले सकती है जान

इस तरह के वीडियो एक गंभीर चिंता का विषय हैं. यह न सिर्फ स्टंट करने वाले की जान के लिए खतरनाक है, बल्कि सड़क पर चल रहे अन्य लोगों के जीवन को भी जोखिम में डालता है. अक्सर ऐसे स्टंट करने वाले युवक सोचते हैं कि उन्हें कुछ नहीं होगा, लेकिन एक छोटी सी गलती जानलेवा साबित हो सकती है.

लाइक और व्यूज के लिए बनाए जाते हैं ऐसे वीडियो

दुर्भाग्य की बात यह है कि ऐसे वीडियो आजकल लाइक और व्यूज की भूख में बनाए जाते हैं. सोशल मीडिया पर कुछ सेकंड की वाहवाही के लिए ये युवक अपनी और दूसरों की जिंदगी से खेल रहे हैं. लेकिन सवाल ये है कि आखिर ये लापरवाही कब तक यूं ही चलती रहेगी? सड़क सुरक्षा को लेकर सरकार और ट्रैफिक पुलिस भले ही जागरूकता फैलाने की कोशिश कर रही हो, लेकिन जब तक समाज में खुद जिम्मेदारी का भाव नहीं आएगा, तब तक ऐसी घटनाएं होती रहेंगी.

ये भी पढ़ें- AI ने बनाया भगवान शिव का अब तक का सबसे बेहतरीन वीडियो, हो रहा है वायरल

पुलिस को जरूर करें सूचित

इस वीडियो को देखकर एक बात जरूर कही जा सकती है. ये ‘बहादुरी’ नहीं, बल्कि गहरी मूर्खता है. हर बार भगवान नहीं बचाते हैं. समय आ गया है कि हम ऐसे कंटेंट को बढ़ावा देना बंद करें और ट्रैफिक नियमों का पालन करने को ही स्टाइल और स्मार्टनेस की पहचान मानें. अगर आप भी ऐसे किसी स्टंट को होते हुए देखें, तो उसे वायरल करने की बजाय ट्रैफिक पुलिस को सूचना दें. जागरूक बनें, सुरक्षित चलें.

ये भी पढ़ें- जब पाकिस्तान में साड़ी पहनकर घूम रही थी युवती, देख लोगों को नहीं हुआ यकीन

Viral News Viral Video viral news in hindi
      
Advertisment