/newsnation/media/media_files/2025/04/11/hL8D1xbDq6G72MUgZQpb.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक बेहद खास और दिल छू लेने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें भगवान शिव का एक अद्भुत और अलौकिक रूप नजर आ रहा है. सबसे हैरानी की बात यह है कि यह वीडियो किसी कलाकार द्वारा नहीं, बल्कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से बनाया गया है.
वीडियो में भगवान शिव को दिव्य आभा के साथ दिखाया गया है, जटाएं, तीसरी आंख, गले में सर्प और माथे पर भस्म, सबकुछ इतना सजीव और भावनात्मक रूप से जुड़ा हुआ है कि देखकर यकीन करना मुश्किल हो जाता है कि ये सिर्फ एक डिजिटल क्रिएशन है.
भगवान का हाव-भाव देख हो जाएंगे दंग
लोग इस वीडियो को देखकर हैरान हैं कि आज AI तकनीक कहां से कहां पहुंच गई है. जिस तरह से भगवान शिव के चेहरे के भाव, उनके वस्त्र, बैकग्राउंड और वातावरण को दर्शाया गया है, वह न केवल तकनीकी कौशल को दर्शाता है, बल्कि भारतीय आस्था और संस्कृति से जुड़ाव भी बखूबी झलकाता है.
ये भी पढ़ें- दीवार पर बनी भगवान की तस्वीरों पर गंदगी फैलाते दिखे लोग, सामने आया वीडियो
वीडियो देख यूजर्स क्या बोले
यूज़र्स इस वीडियो पर दिल खोलकर रिएक्शन दे रहे हैं. किसी ने लिखा, “ऐसा लग रहा है मानो खुद भोलेनाथ प्रकट हो गए हों.” तो किसी ने कहा, “AI की ये कृपा है या भगवान की समझ नहीं आता.” यह वीडियो न केवल तकनीक की शक्ति को दिखाता है, बल्कि यह भी साबित करता है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल सकारात्मक और भावनात्मक रूप से प्रभावशाली कंटेंट बनाने में भी किया जा सकता है.
कुछ यूजर्स ने कहा कि जब तकनीक और श्रद्धा का संगम होता है, तो ऐसी ही रचनाएं जन्म लेती हैं. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर न सिर्फ धूम मचाई है, बल्कि लोगों के दिलों को भी छू लिया है. हर किसी ने भगवान शिव का ये रूप देख तारीफ की है. यह एक बेहतरीन उदाहरण है कि कैसे AI का उपयोग भारतीय संस्कृति और आस्था को एक नए रूप में सामने लाने के लिए किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- क्यों लंदन से भाग रहे हैं अमीर लोग, 11 हज़ार करोड़पति छोड़ गए ब्रिटिश राजधानी