/newsnation/media/media_files/2025/04/11/fc3KR7p3Pd8fQwDf2A3X.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप मे चौंकाने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद अपनी ही आंखों पर यकीन नहीं होता है. ऐसा ही एक वीडियो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपको गुस्सा आ सकता है. दरअसल, एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ लोग ऐसी हरकत करते हैं जो बर्दाश्त से बाहर है. सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद लोगों ने अपना गुस्सा जाहिर किया है.
भगवान की तस्वीरों पर क्या किया?
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग ऐसी जगह पर पेशाब कर रहे हैं, जहां उन्हें ऐसा करने में कोई झिझक नहीं है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक दीवार पर हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीरें बनाई गई हैं. इन तस्वीरों के किनारे लिखा है कि यहां पेशाब न करें लेकिन लोग लगातार यहां आकर पेशाब कर रहे हैं.
ये अपने आप में भयावह दृश्य है. आखिर ये कौन लोग हैं, जो ऐसा करने के बारे में सोच भी नहीं रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि भगवान शंकर और मां दुर्गा की तस्वीर है. उन तस्वीरों के सामने जाकर गिरी हुई हरकत कर रहे हैं. वहीं, दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो यूपी के गोरखपुर का है, हालांकि न्यूज नेशन इसकी पुष्टि नहीं करता है
वीडियो देख भड़के लोग
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. इस वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिल रही हैं. एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा कि यह वाकई चौंकाने वाला दृश्य है. क्या ये सभी लोग अंधे हैं? एक यूजर ने लिखा कि प्रशासन ने सोचा होगा कि अगर यहां भगवान की तस्वीर बनाई जाएगी तो कोई पेशाब नहीं करेगा, लेकिन लोगों ने भगवान को भी नहीं बख्शा. एक यूजर ने लिखा कि ऐसे लोगों की पहचान कर उनपर कार्रवाई करना चाहिए. एक यूजर ने लिखा कि अगर अब ऐसा हो रहा है तो कम से कम इन तस्वीरों को मिटा देना चाहिए.
ये भी पढ़ें- भगवान शिव को आसमान में उड़ते देख भावुक हुए लोग, वायरल AI VIDEO