/newsnation/media/media_files/2025/04/10/DIdNoyHWJz7guAiB0pIh.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया पर आए दिन एआई से जुड़े वीडियो देखने को मिलते रहते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. कई बार तो वीडियो इंसान को सोचने पर मजबूर कर देते हैं. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपको अपने ही आंखों पर यकीन नहीं होगा. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें हिंदुओं के आराध्य देव भगवान शिव शंकर नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर ये वीडियो छाया हुआ है.
और अचानक गायब हो जाते हैं महादेव
वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि भगवान शिव सामान्य रूप से चलते हैं और फिर अचानक तेजी से आसमान की ओर उड़ जाते हैं. यह दृश्य देखने वालों को भावुक कर देता है और दिल को छू लेने वाला एहसास देता है. हालांकि, वीडियो पूरी तरह से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से तैयार किया गया है. बावजूद इसके, इसमें जो भावनाएं और भक्ति भाव नजर आते हैं, वो हर दर्शक के दिल में एक गहरी छाप छोड़ते हैं.
ये भी पढ़ें- लग्जरी कार में कथा स्थल पहुंचे कथावाचक अभिनव अरोड़ा, बाउंसरों के साथ एंट्री का वीडियो वायरल, सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल
आसानी से बनाए जाते हैं ऐसे वीडियो
इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग पूछने लगे हैं, क्या AI से वाकई इतना प्रभावशाली और आस्था से भरा वीडियो बनाया जा सकता है? जवाब है, हां. आज के दौर में AI टेक्नोलॉजी इतनी उन्नत हो चुकी है कि कल्पनाओं को हूबहू हकीकत जैसा रूप दिया जा सकता है. चाहे किसी ऐतिहासिक चरित्र को जीवंत करना हो या किसी धार्मिक दृश्य को भावनात्मक रूप देना हो, AI अब वह सब कर सकता है जो पहले सिर्फ फिल्मों और बड़े बजट वाले प्रोजेक्ट्स में ही मुमकिन था.
भले ही यह वीडियो एक तकनीकी कमाल है, लेकिन इसमें छिपी श्रद्धा और भावनाएं इसे खास बना देती हैं. यह वीडियो एक उदाहरण है कि किस तरह AI का सही इस्तेमाल करके न केवल तकनीक को, बल्कि आस्था को भी एक नया रूप दिया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- चावल-दाल नहीं पशुओं का चारा खाता है युवक, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो