/newsnation/media/media_files/2025/04/11/pbPTXKeN4bqVfAAfq79K.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया पर एक दिलचस्प वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला पाकिस्तान की सड़कों पर साड़ी पहनकर घूमती नजर आ रही है. यह वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है, क्योंकि पाकिस्तान में साड़ी पहनना आम बात नहीं है, खासकर सार्वजनिक जगहों पर.
पाकिस्तानी महिला का अलग अवतार
वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला बेहद खूबसूरत अंदाज़ में साड़ी पहने हुए है और आत्मविश्वास के साथ सड़क पर चल रही है. उसके पहनावे और चाल-ढाल में ऐसा आकर्षण है कि राह चलते लोग उसे घूर-घूर कर देखने लगते हैं. खास बात यह है कि साड़ी को पारंपरिक रूप से भारत और खासकर हिंदू महिलाओं की पोशाक माना जाता है, और पाकिस्तान में यह पहनावा बहुत कम देखा जाता है. लोगों की हैरानी इसी बात को लेकर है कि जिस देश में सलवार-कुर्ता या बुर्का अधिक आम है, वहां कोई महिला साड़ी पहनकर यूं सड़कों पर निकले, यह वाकई में एक अलग ही दृश्य है.
ये भी पढ़ें- क्यों लंदन से भाग रहे हैं अमीर लोग, 11 हज़ार करोड़पति छोड़ गए ब्रिटिश राजधानी
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
वीडियो पर यूज़र्स के मजेदार और सराहनापूर्ण रिएक्शन आ रहे हैं. किसी ने लिखा, “पाकिस्तान की सड़कों पर भारत की खूबसूरती नजर आ रही है,” तो किसी ने कहा, “साड़ी पहनने का इतना स्टाइलिश अंदाज़ पहले कभी नहीं देखा!” यह वीडियो न केवल फैशन की आज़ादी को दर्शाता है, बल्कि यह भी बताता है कि कला, सौंदर्य और पहनावे की कोई सरहद नहीं होती.
एक महिला का यह आत्मविश्वासी कदम यह साबित करता है कि परंपरा चाहे कहीं की भी हो, अगर उसे आत्मविश्वास के साथ अपनाया जाए, तो वह हर दिल को छू सकती है. “साड़ी सिर्फ एक कपड़ा नहीं, एक संस्कृति है और जब कोई इसे गर्व से पहनता है, तो वह सरहदों से भी बड़ी हो जाती है.” यह वीडियो फैशन, आत्मविश्वास और संस्कृति की खूबसूरत मिसाल बन चुका है.
ये भी पढ़ें- दीवार पर बनी भगवान की तस्वीरों पर गंदगी फैलाते दिखे लोग, सामने आया वीडियो