/newsnation/media/media_files/2025/01/30/ZSQq731bUoYs5Wn9dBwM.jpg)
महाकुंभ वायरल वीडियो Photograph: (X)
Mahakumbh Viral Video: सोशल मीडिया की दुनिया में कुंभ के वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं. कुछ वीडियो तो ऐसे हैं जिन्हें देखने के बाद हैरानी हो रही है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आ रहे हैं जो वाकई दिल दहला देने वाले हैं. ऐसा ही एक वीडियो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद शायद आपको अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक युवक सभी को हैरान कर देता है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है.
ब्रिज के ऊपर दिखा सनकी?
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पुल पर लोगों की भीड़ उम्मीद से कहीं ज्यादा है. पुल पर श्राद्धालुओं का जमावड़ा लगा है. इस दौरान एक युवक पुल की रेलिंग के किनारे चल रहा होता है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक कितना जोखिम उठा रहा है. इसमें कोई संदेह नहीं कि अगर कोई युवक वहां से गिर जाए तो उसकी मृत्यु निश्चित होगी.
वीडियो में सुना जा सकता है कि नीचे कई लोग आवाज भी लगाते हैं कि तुम क्या कर रहे हैं? युवक की यह हरकत लोगों को सोचने पर मजबूर कर देती है. हालांकि, वह समय रहते रेलिंग से दूर चला जाता है. ये वीडियो कब का है इसकी जानकारी सामने नहीं आई है.
अब इन्हें क्या कहा जाये 🤦🏽
— ANUPAM MISHRA (@scribe9104) January 29, 2025
pic.twitter.com/NNwFzca24U
ये भी पढ़ें- प्रसाद में खिलाते हैं पान, करते हैं फिर 13 बिमारियों को दूर, IIT वाले बाबा के बाद अब Paan Wale Baba
वीडियो देख भड़क गए यूजर्स
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वीडियो पर यूजर्स के रिप्लाई भी सामने आ रहे हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि ऐसे लोगों की वजह से ही अराजकता फैलता है. एक एक्स यूजर ने लिखा कि सच में ये युवक किसी पागल से कम नहीं है.
एक यूजर ने लिखा कि मुझे लगा कि वह मर जाएगा लेकिन नीचे वाले लोगों को धन्यवाद, उन्होंने बेहतर काम किया. अगर नहीं होते हैं, तो युवक की मौत पक्की थी. इस वीडियो पर यूजर्स अपनी-अपनी राय दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि ऐसे लोगों के कारण ही कुंभ से बुरी खबर आ रही है.
ये भी पढ़ें- लाखों की नौकरी छोड़ युवती बन गई साध्वी, कुंभ से सामने आया वीडियो!