/newsnation/media/media_files/2025/01/29/JlA7RKD1jlqONvCUnLK6.jpg)
वायरल महाकुंभ वीडियो Photograph: (X/Freepik)
Mahakumbh 2025: सोशल मीडिया पर महाकुंभ (Mahakumbh) से जुड़े कई वीडियो सामने आ रहे हैं, जो अपने आप में चौंकाने वाले हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जो आपको पूरी तरह हैरान कर देते हैं. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप सोचने पर मजबूर हो जाएंगे. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवती देखी जा सकती है. युवती का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में युवती का दावा है कि उसने जॉब छोड़ दी है और अब वह साध्वी बन गई है.
एयर होस्टेस से बनी साध्वी
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की कई लोगों से घिरी हुई है. वहां मौजूद लोग लड़की से पूछते हैं कि उसने साध्वी का जीवन क्यों चुना? वीडियो में शख्स पूछता है कि असल वजह क्या है कि आप लाखों की एयर होस्टेस की नौकरी छोड़कर साध्वी बनना चाहती हैं? इस पर युवती कहती है कि एयर होस्टेस भले ही लाखों की जॉब है, जो लड़कियों का पैशन है लेकिन आप जब मन से खुश नहीं रहते हैं तो आप धर्म की तरफ ही बढ़ोगे. फिर पैसे मैटर नहीं करते हैं. हालांकि, वीडियो में दावा किया जा रहा है कि लड़की एयर होस्टेस है लेकिन न्यूज नेशन इसकी पुष्टि नहीं करता है.
एक ओर महिला एयर हॉटेस्ट का job छोड़कर साध्वी बनने आयी है।
— दिव्या कुमारी (@divyakumaari) January 27, 2025
साध्वी बनने मे ही करोड़ों का पैसा ओर अय्याशी है बाकी सब मोहमाया है। 😂😂 pic.twitter.com/YV4vvI6CkB
ये भी पढ़ें- महाकुंभ की मोनालिसा ने 10 दिन में कमाए 10 करोड़ रुपये? सच्चाई कर देगी हैरान
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को लाखों लोगों ने देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि दीदी सही कह रही हैं, अंत में सभी को धर्म की ओर ही बढ़ना है. एक यूजर ने लिखा कि देखना कहीं ये भी वायरल होने के लिए तो नहीं आई?
एक यूजर ने लिखा कि सनातन की शक्ति की तुलना में कुछ भी नहीं है, हर किसी को एक दिन शरण लेनी पड़ेगी. वीडियो पर कई यूजर्स ने चौंकाने वाले कमेंट किए हैं. कुछ लोगों ने वायरल होने के लिए दावा किया तो कुछ लोगों ने कहा, हम किसी व्यक्ति को लेकर कुछ भी नहीं बोल सकते हैं. इसलिए कमेंट पास करने से पहले, हर इंसान को सोचना चाहिए.
ये भी पढ़ें- कुंभ मेले में न्यूज बनाना पड़ा भारी, रिपोर्टर का माइक छीनकर भागा युवक!