/newsnation/media/media_files/2025/01/28/qRn1SuS9SmumLUgllLQo.jpg)
वायरल वीडियो महाकुंभ Photograph: (SOCIAL MEDIA)
सोशल मीडिया पर कुंभ से जुड़े कई वीडियो सामने आ रहे हैं. कुछ कुंभ के वीडियो ऐसे हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी हो रही है. कई बार तो वीडियो इंसान को सोचने पर मजबूर कर दे रहा है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे. दरअसल, एक वीडिया वायरल हो रहा है, जिसमें एक रिपोर्टर की माइक एक युवक लेकर भाग जाता है. सोशल मीडिया पर रिपोर्टर का ये वीडियो छाया हुआ है.
रिपोर्टर का माइक छीनकर भाग जाता है युवक
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि रिपोर्टर संगम तट पर आए हुए श्रद्धालुओं से बाइट ले रहा होता है. इस दौरान वहां भीड़ भी मौजूद होती है. रिपोर्टर अपना सवाल पूछा रहा होता है, तभी एक युवक रिपोर्टर से माइक छीनकर भाग जाता है. वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि जैसे ही माइक युवक छीनकर भागता है, उसके पीछे पूरी पब्लिक टूट जाती है. हालांकि, इस वीडियो को देखने के बाद ऐसा लगा रहा है कि स्क्रिप्टेड है. ऐसे में इसमें कितनी सच्चाई है, इस पर कुछ स्पष्ट तौर पर कहा नहीं जा सकता है.
ये भी पढ़ें- बच्चे का देशभक्ति रैप सॉन्ग सुनकर झूमने पर हो जाएंगे मजबूर, वायरल हो रहा है वीडियो
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि संगम इतनी भीड़ है, यहां तो कुछ भी हो सकता है. एक एक्स यूजर ने लिखा कि भाई साहेब रिपोर्टर को, तो सदमा लग गया होगा.
महाकुंभ मे माहौल पूरी तरह हंसी मजाक का बना रखा है लोगो ने....
— Ganesh Bhamu (@GaneshBhamu87) January 27, 2025
अब रिपोर्टर साहब का माइक लेकर लड़का फरार 😅😃 pic.twitter.com/03ndTJvlxa
एक यूजर ने लिखा कि ऐसे लोगों के ऊपर कार्रवाई करना चाहिए ताकि इस तरह के फेक वीडियो नहीं बनाए पाए. वीडियो पर लोगों के अजीबोगरीब रिएक्शन सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि गजब का आदमी, माइक छीनकर कौन भागता है? एक यूजर ने लिखा कि कुंभ गजब-गजब लोग मिल रहे हैं. वीडियो पर यूजर्स अपनी-अपनी राय दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें- जब गेस्ट के ऊपर शख्स ने कर दी खतरनाक लैंडिंग, फिर जो हुआ, देख नहीं कर पाएंगे यकीन!