/newsnation/media/media_files/2025/01/27/YTeufifuhON6rkWxJf9t.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो चौंकाने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद इंसान सोचने पर मजबूर हो जाता है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप चकित हो जाएंगे. दरअसल, देशभर में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए.
इस खास दिन पर जहां हर जगह देशभक्ति का जश्न मनाया गया, वहीं एक स्कूल में हुए देशभक्ति कार्यक्रम ने सभी का ध्यान खींचा. इस कार्यक्रम में एक बच्चे ने ऐसा देशभक्ति रैप गाया, जिसने सभी को हैरान कर दिया. बच्चे का रैप इतना शानदार था कि लोग झूमने लगे. सोशल मीडिया की दुनिया में बच्चे का रैप तेजी से वायरल हो रहा है, जो भी रैप सुन रहा है, वो एक ही बात कह रहा है, वाकई में क्या कमाल का लिखा है.
नहीं सुना होगा देशभक्ति रैप
बच्चे ने अपने रैप में न केवल रैप के हर बीट को बखूबी संभाला, बल्कि उसकी हर लाइन में देशप्रेम की झलक दिखाई दी. दर्शकों ने उसकी आर्ट की खुलकर तारीफ की और उसे स्टेज पर जमकर सराहा. रैप के माध्यम से बच्चे ने देश के वीर शहीदों, स्वतंत्रता सेनानियों और गणतंत्र दिवस के महत्व को इतने प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया कि वहां मौजूद हर व्यक्ति भावुक हो उठा. बच्चे की इस अद्भुत रैप में उसकी शब्दावली और लयबद्धता ने विशेष भूमिका निभाई. हर लाइन न केवल सुनने में जोश भरने वाली थी, बल्कि उसमें देश के लिए कुछ कर गुजरने का मैसेज भी था.
Modern deshbhakti song 🇮🇳#RepublicDaypic.twitter.com/mpFFP1hMn4
— Being Political (@BeingPolitical1) January 26, 2025
ये भी पढ़ें- महाकुंभ में भारतीय युवक ने ग्रीक महिला से की वैदिक रीति-रिवाज से शादी
वीडियो पर यूजर्स क्या बोले?
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक हजारों लोगों ने वीडियो को देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक्स यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में ऐसे बच्चे हैरान कर देते हैं. सच में बच्चे ने शानदार तरीके से रैप किया है. एक यूजर ने लिखा कि ये हनी सिंह से भी शानदार गाता है, ये काफी आगे जाएगा.
ये भी पढ़ें- बेंगलुरु ट्रैफिक के बीच वायरल हुई 'मोबाइल कॉन्फ्रेंस रूम' की तस्वीर, लोग बोले- 'ये है बेस्ट आइडिया'