बेंगलुरु ट्रैफिक के बीच वायरल हुई 'मोबाइल कॉन्फ्रेंस रूम' की तस्वीर, लोग बोले- 'ये है बेस्ट आइडिया'

सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें एक गाड़ी पर कुर्सियां ​​देखी जा सकती हैं. सोशल मीडिया पर इस फोटो को देखने के बाद लोगों ने कहा कि बेंगलुरु में मीटिंग के लिए यह बहुत बढ़िया है, जाम भी लोग मीटिंग कर सकते हैं.

सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें एक गाड़ी पर कुर्सियां ​​देखी जा सकती हैं. सोशल मीडिया पर इस फोटो को देखने के बाद लोगों ने कहा कि बेंगलुरु में मीटिंग के लिए यह बहुत बढ़िया है, जाम भी लोग मीटिंग कर सकते हैं.

author-image
Ravi Prashant
New Update
Bangalore Traffic meeting idea

वायरल वीडियो Photograph: (instagram)

बेंगलुरु का ट्रैफिक जाम किसी से छुपा नहीं है. लेकिन इस परेशानी के बीच, भारत की आईटी राजधानी से अक्सर अनोखे और मजेदार वाकये सामने आते रहते हैं. कभी ट्रैफिक में फंसी महिला लैपटॉप पर मीटिंग करती नजर आती है, तो कभी कोई सब्जी छीलते हुए दिखता है. बेंगलुरु के लोग अपनी क्रिएटिविटी और सेंस ऑफ ह्यूमर से इन हालातों को भी मजेदार बना देते हैं.

Advertisment

तो क्या ऐसे भी हो सकती है मीटिंग्स?

ऐसा ही एक और मजेदार वाकया सामने आया है. एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म  एक्स पर आदर्श नामक यूजर ने एक तस्वीर साझा की है, जिसमें एक व्यक्ति एक छोटे लगेज ट्रक पर रखी कुर्सियों के बीच बैठा है. यह सेटअप किसी चलते-फिरते कॉन्फ्रेंस रूम जैसा दिख रहा है. तस्वीर में ट्रक पर रखी एर्गोनोमिक कुर्सियां और उनके बीच बैठा व्यक्ति देखकर यूजर ने मजाकिया अंदाज में सुझाव दिया कि बेंगलुरु के ट्रैफिक जाम में मीटिंग्स इसी तरह की जा सकती हैं. उन्होंने तस्वीर के साथ लिखा, “बेंगलुरु ट्रैफिक मीटिंग आइडिया.”

ये भी पढ़ें- चलती ट्रेन के बाथरूम में पकड़ा गया कपल, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

वीडियो देख लोगों ने क्या कहा? 

यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और लोग इसे देखकर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. किसी ने इसे ट्रैफिक जाम में फंसे कामकाजी लोगों की सच्चाई बताया, तो किसी ने इसे बेंगलुरु की समस्याओं के प्रति लोगों के सकारात्मक नजरिए का उदाहरण माना. बेंगलुरु, जिसे ‘सिलिकॉन वैली ऑफ इंडिया’ कहा जाता है, ट्रैफिक की समस्या से जूझ रहा है. लेकिन यहां के लोग अपनी रचनात्मकता और हास्यबोध के जरिए इन परेशानियों को भी दिलचस्प बना देते हैं. यह घटना इस बात का प्रमाण है कि कैसे लोग मुश्किल हालात में भी खुशी और रचनात्मकता ढूंढ ही लेते हैं.

ये भी पढ़ें- स्टेशन पर कुली का ये कारनामा देख हर कोई हुआ दंग, वायरल हुआ वीडियो!

Viral News Viral Video viral news in hindi
      
Advertisment