/newsnation/media/media_files/2025/01/27/3u44VkNYgNni1oeHnhgu.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में हैरान करने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक कपल को ट्रेन के अंदर आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया है. कपल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
चलती ट्रेन के बाथरूम में क्या हुआ?
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रेन के बाथरूम के दरवाजे पर यात्रियों की भीड़ लगी हुई है. इसी दौरान एक युवक बाथरूम से बाहर आता है. वहीं कुछ देर बाद उसी बाथरूम से एक लड़की भी बाहर आती है. यह देखकर यात्री समझ जाते हैं कि बाथरूम में सबकुछ ठीक नहीं था.
गनीमत रही कि कपल को यात्रियों की ओर से परेशान नहीं किया जाता है. इस पूरी घटना का वीडियो एक युवक अपर बर्थ पर बैठकर बना रहा होता है. हालांकि ये वीडियो किस ट्रेन से सामने आया है. इसकी पुष्टि नहीं हुई है. वहीं, न्यूज नेशन इस वीडियो में आखिर क्या सच्चाई है, इसकी पुष्टि नहीं करता है. ये खबर वायरल वीडियो के आधार पर बनाई गई है.
ये भी पढ़ें- कुंभ मेले में शेख बनकर आया था युवक, साधुओं ने पकड़ जमकर कर दी पिटाई!
वीडियो देख लोगों ने निकाला गुस्सा
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा कि ये कोई प्राइवेट ट्रेन नहीं है, जो कपल चलती ट्रेन में ये सब करेगा.
एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, वाकई हैरान हैं कि लोगों को क्या हो गया है, वे कहीं भी कुछ भी करने को तैयार हो जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि पुलिस को जानकारी देनी चाहिए थी कि यह एक ट्रेन है, इनका प्राइवेट रूम का बाथरूम नहीं. वीडियो देख कई यूजर्स ने कपल को जमकर ट्रोल किया है. जबकि कुछ लोगों को लगता है कि यह वीडियो जानबूझ कर बनाया गया है. ताकि वीडियो को वायरल किया जा सके. इन दिनों ऐसे स्क्रिप्टेड वीडियो काफी बनाए जाते हैं.
ये भी पढ़ें- “जल्दी आओ बाबू यार...", जब कैब ड्राइवर ने भेजे महिला को ऐसे मैसेज