/newsnation/media/media_files/2025/01/27/l7qs7FPAzP9WAG4ZV9fV.jpg)
महाकुंभ Photograph: (ANI)
Mahakumbh 2025: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में एक अनोखी शादी देखने को मिली. भारतीय युवक सिद्धार्थ ने अपनी ग्रीस की गर्लफ्रेंड पेनलोप से पारंपरिक वैदिक रीति-रिवाजों के साथ शादी की. इस विवाह में कन्यादान की रस्म स्वामी यतिंद्रानंद गिरी, जो जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर हैं, उन्होंने पेनलोप की मां और अन्य परिजनों के साथ मिलकर पूरी की.
सिद्धार्थ ने बताया कि वे अपनी शादी को खास और दिव्य बनाना चाहते थे. उन्होंने कहा, “हमने इस खास दिन और स्थान को इसलिए चुना क्योंकि यहां दुनिया की सभी दिव्यता और आध्यात्मिकता का संगम होता है. यहां महान आत्माओं के आशीर्वाद का अनुभव करना दिल और आत्मा के लिए सुखद है.”
मैंने पहले कभी शादी में हिस्सा नहीं लिया
सिद्धार्थ ने वैदिक विवाह को लेकर कहा, “आजकल लोग शादी को केवल एक औपचारिकता मानने लगे हैं, लेकिन यह एक पवित्र बंधन है. यह समझना जरूरी है कि स्त्री और पुरुष एक-दूसरे के पूरक हैं.
वैदिक परंपरा को अपनाकर हमने इसे खास बनाने का फैसला किया.” दुल्हन पेनलोप ने इस अनुभव को “जादुई” बताया. उन्होंने कहा, “मैंने पहले कभी भारतीय शादी में हिस्सा नहीं लिया था, और आज मैं खुद दुल्हन थी. यह एक आध्यात्मिक यात्रा की तरह था, वैदिक शास्त्रों के अनुसार सबकुछ हुआ, जो मेरे लिए अद्भुत रहा.”
Prayagraj: India's Siddharth marries Penelope from Greece with Vedic rituals during Maha Kumbh
— ANI Digital (@ani_digital) January 26, 2025
Read @ANI Story | https://t.co/rWYruUA3Sk#MahaKumbh#Wedding#Greece#Indiapic.twitter.com/T0S3N8sG52
ये भी पढ़ें- चलती ट्रेन के बाथरूम में पकड़ा गया कपल, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
अपनाया सनातन धर्म
पेनलोप, जो पहले बौद्ध धर्म को मानती थीं, उन्होंने सनातन धर्म अपनाने का फैसला किया. उन्होंने कहा, “मैंने महसूस किया कि हर चीज का स्रोत सनातन धर्म है. यह मुझे जीवन की सच्चाई समझने और जन्म-मरण के चक्र से बाहर निकलने की राह दिखाता है. कुंभ में विवाह करना और अब 29 जनवरी को पवित्र डुबकी लेना मेरे लिए एक अनमोल अनुभव होगा.”
ये भी पढ़ें- 5 घंटे तक फ्लाइट में यात्रियों का घुटता रहा दम, फिर जो हुआ, जानकर नहीं होगा यकीन!