महाकुंभ की मोनालिसा ने 10 दिन में कमाए 10 करोड़ रुपये? जानिए क्या है सच्चाई

मनोरंजन: Mahakumbh Monalisa: सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि महाकुंभ की मोनालिसा ने शुरुआती 10 दिन के अंद रही 10 करोड़ रुपये कमा डाले हैं. जानते हैं क्या सोशल मीडिया के दावे का सच.

मनोरंजन: Mahakumbh Monalisa: सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि महाकुंभ की मोनालिसा ने शुरुआती 10 दिन के अंद रही 10 करोड़ रुपये कमा डाले हैं. जानते हैं क्या सोशल मीडिया के दावे का सच.

author-image
Sezal Thakur
New Update
monalisa k

Mahakumbh Monalisa

Mahakumbh Monalisa: प्रयागराज में इस समय महाकुंभ (Mahakumbh 2025) चल रहा है और  इंदौर की मोनालिसा का नाम हर जगह छाया हुआ है. महाकुंभ में माला बेचने वाली इस लड़की की नेचुरल खूबसूरती और अदाओं के लोग दीवाने हो गए हैं. उनकी कत्थई आंखों को जो एक बार देख रहा है, अपनी नजरें नहीं हटा पा रहा. इस बीच अब सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि मोनालिसा ने 10 दिनों में 10 करोड़ रुपये कमा लिया. चलिए जानते हैं क्या है इसकी सच्चाई.

Advertisment

क्या है 10 करोड़ की सच्चाई 

दरअसल, कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर दावा किया जा रहा है कि मोनालिया ने महाकुंभ में 10 दिनों में 10 करोड़ रुपये कमा लिए है. जिसके बाद खुद मोनालिया ने इसे लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा-'अगर मैं इतना पैसा कमाती तो यहां क्यों रहती और माला क्यों बेचती.' मोनालिस ने इन बातों को झूठा कहा है. बता दें, मोनालिसा  मध्य प्रदेश के इंदौर की रहने वाली है. वो और उनका पूरा परिवार महाकुंभ में रुद्राक्ष और मोतियों की माला बेच रहा है. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से मोनालिसा की परेशानियां बढ़ गई हैं.

मोनालिसा के साथ हो रही जबरदस्ती

सोशल मीडिया पर मोनालिसा की कई वीडियो सामने आईं, इससे उनकी परेशानी बढ़ गई है. जब भी वो बाहर निकलती हैं तो लोग उनके साथ फोटो खिंचवाने के लिए पीछे-पीछे भागने लगते हैं. ऐसे में उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.  महाकुंभ में  मोनालिसा को भीड़ घेर रही थी, जिसकी वजह से उन्हें डर लगने लगा था. ऐसे में उनके परिवार ने उन्हें वापस इंदौर भेज दिया और अब वो महाकुंभ छोड़कर चली गई हैं.

ये भी पढ़ें- महाकुंभ की मोनालिसा का मेकओवर Video हो रहा वायरल, नशीली आंखें देख मदहोश हुए फैंस

Entertainment News in Hindi latest news in Hindi Mahakumbh 2025 Mahakumbh 2025 Latest News Mahakumbh Monalisa mahakumbh viral girl
      
Advertisment