New Update
/newsnation/media/media_files/2025/01/21/xCG40fDSkOswvnYn4ih6.jpg)
Mahakumbh Monalisa Bhosle Makeover
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Mahakumbh Monalisa Bhosle Makeover
Mahakumbh Monalisa Bhosle Makeover: सोशल मीडिया पर इस समय महाकुंभ (Mahakumbh 2025) की मोनलिसा की चर्चा खूब की जा रही है. उसकी खूबसूरती और मासूमियत ने तहलका मचा दिया है. महाकुंभ में माला बेचने वाली मोनालिसा भोसले की कई वीडियो और फोटोज वायरल हो रही है. वहीं, अब महाकुंभ की मोनलिसा का एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें उसका लुक पूरी तरह से बदल गया है. मोनालिसा पूरी तरह से मॉर्डन लुक में नजर आ रही हैं.
मोनालिसा भोसले का जो नया वीडियो सामने आया है, उसमें वो मेकअप में नजर आ रही है. वहीं उनकी बालों को कर्ल किया जा रहा है. वीडियो में एक मेकअप आर्टिस्ट भी नजर आ रही हैं जो उनकी हेयरस्टालिंग कर रही है.मोनालिसा को नए अवतार में देख लोग हैरान है और उनकी जमकर तारीफ कर रहे. वहीं, कुछ यूजर्स ऐसे भी है जो उनकी सादगी की तारीफ कर रहे हैं और कह रहे हैं कि वो बिना मेकअप के ज्यादा खूबसूरत लगती है.
आज मेरा मेकअप शिप्रा मेकओवर ब्यूटी सैलून द्वारा किया गया 😍😍 धन्यवाद ❣️ pic.twitter.com/zSJr8NtIRG
— Monalisa Bhosle (@MonalisaIndb) January 20, 2025
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महाकुंभ में मोनालिसा को लोग बहुत परेशान कर रहे थे. हर कोई उनसे फोटो खिंचवाने की मांग कर रहा था. वह जब भी बाहर निकलती तो लोगों की भीड़ उसे घेर लेती, ऐसे में उसे डर लगने लगा . वहीं लोगों ने उसकी खूबसूरती के चलते उसे महाकुंभ से उठा लेने की भी धमकी दी थी. ऐसे में खबर आ रही है कि उसके परिवार वालों से उसे वापस घर यानी कि इंदौर भेज दिया है.
ये भी पढ़ें- कौन है महाकुंभ की मोनालिसा, खूबसूरती में भोजपुरी हसीनाओं को देती है टक्कर