New Update
/newsnation/media/media_files/2025/06/19/viral-man-tilak-video-2025-06-19-22-14-05.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक युवक ऐसे आरोप लगा रहा है, जो अपने आप में चौंकाने वाला है. युवक कहता है कि मैनेजर ने तिलक लगाने से मना कर दिया है.
वायरल वीडियो Photograph: (X)
महाराष्ट्र के भांडुप इलाके में स्थित एक क्रोमा स्टोर के कर्मचारी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक ने आरोप लगाया है कि उसके माथे पर तिलक देखकर उसका मैनेजर नाराज हो गया और उसे तिलक हटाने को कहा गया.
वीडियो में युवक ने खुद को क्रोमा स्टोर, भांडुप का कर्मचारी बताया है. वह कहता है कि बकरीद के दिन जब वह तिलक लगाकर ड्यूटी पर पहुंचा, तो उसके मैनेजर राशिद ने उसे तिलक हटाने को कहा और यह भी कहा कि अगर काम करना है तो तिलक धोकर आओ. युवक का आरोप है कि मैनेजर ने धार्मिक प्रतीकों को लेकर भेदभावपूर्ण रवैया अपनाया.
इस मामले के बाद युवक ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के कार्यकर्ताओं से संपर्क किया और उन्हें पूरी बात बताई. मनसे ने मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रबंधन से बात की, जिसके बाद युवक को न्याय मिलने का दावा किया जा रहा है.
वीडियो में युवक मनसे प्रमुख राज ठाकरे का आभार व्यक्त करते हुए कहता है कि उनके हस्तक्षेप के कारण ही उसे समर्थन और न्याय मिल सका. सोशल मीडिया पर यह वीडियो कई यूज़र्स द्वारा शेयर किया गया है, जहां लोग धार्मिक स्वतंत्रता और कार्यस्थल पर धर्मनिरपेक्षता के मुद्दे पर चर्चा कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- दो सांपों का संबंध बनाते हुए वीडियो वायरल, देख लोगों को नहीं हुआ यकीन!
हालांकि, क्रोमा स्टोर की ओर से अभी तक इस मामले में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. यह घटना ऐसे समय में सामने आई है जब देशभर में धार्मिक पहचान और कामकाजी माहौल के बीच संतुलन को लेकर बहस जारी है. तिलक लगाने जैसे धार्मिक प्रतीकों को लेकर workplaces पर होने वाले व्यवहारों पर यह मामला नई बहस को जन्म दे सकता है.
Ritesh had applied a simple tilak on his forehead after visiting a temple. It was a normal part of his routine. But as per reports, Rashid told him:
— Anand #IndianfromSouth (@Bharatiyan108) June 19, 2025
“You can't work here with a tilak. Remove it or leave.”
The irony of the matter is that this happened on June 17th, the day of… pic.twitter.com/8yOAssltmA
ये भी पढ़ें- रेलिंग से बाहर आकर गार्डनिंग करती महिला का वीडियो वायरल, देख लोगो ने पकड़ लिया माथा