/newsnation/media/media_files/2025/04/24/abAlfGRTnXDaKpsmIZtM.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
Viral News: सोशल मीडिया पर आए दिन अजीबो-गरीब और मजेदार वीडियो वायरल होते रहते हैं, लेकिन इस बार जो वीडियो चर्चा का केंद्र बना है, वो न सिर्फ फनी है, बल्कि क्रिएटिविटी और मेहनत की मिसाल भी बन गया है. वायरल हो रहे इस वीडियो में एक युवक दीवार पर चढ़कर पढ़ाई करता नजर आ रहा है. वीडियो देखकर हर कोई हैरान है कि आखिर कोई इतनी मुश्किल जगह पर पढ़ाई क्यों करेगा?
दीवार पर चढ़कर ऐसे पढ़ाई?
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक नौजवान लड़का किसी ऊंची दीवार पर चढ़ा हुआ है और पूरी तन्मयता के साथ किताब में डूबा हुआ है. उसके आस-पास कोई डेस्क, कुर्सी या पढ़ाई की सामान्य व्यवस्था नहीं है, लेकिन उसकी एकाग्रता गज़ब की है. वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे उसे नीचे पढ़ने की इजाजत नहीं मिली, या फिर वो शांति की तलाश में ऊपर चढ़ गया हो.
इस अनोखे स्टाइल में पढ़ाई करते युवक का वीडियो तेजी से वायरल हो गया है और सोशल मीडिया पर यूज़र्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूज़र ने मजाकिया अंदाज़ में लिखा, “अब समझ आया कि हाईयर एजुकेशन का मतलब क्या होता है.” तो वहीं एक और यूज़र ने कहा, “दीवार पर चढ़ने से अगर सफलता मिलती है, तो मैं भी तैयार हूं.”
ये भी पढ़ें- रेलवे ट्रैक पर लेटकर युवक ने किया खतरनाक स्टंट, बाल-बाल बची जान– वीडियो वायरल
वायरल हो रहा है वीडियो
वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है और हजारों लोग इसे शेयर कर चुके हैं. कुछ लोगों ने इसे भारतीय छात्रों की मेहनत और पढ़ाई के प्रति समर्पण का प्रतीक बताया है, जबकि कुछ ने इसे एक फनी मोमेंट के तौर पर लिया है.
हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि वीडियो किस जगह का है और युवक कौन है, लेकिन यह जरूर कहा जा सकता है कि उसका पढ़ाई के प्रति जुनून लोगों को खूब प्रभावित कर रहा है.
इस वीडियो ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि शिक्षा के लिए समर्पण हो तो कोई भी बाधा बड़ी नहीं होती चाहे वो दीवार ही क्यों न हो.
ये भी पढ़ें- पैराग्लाइडिंग के दौरान युवक ने बजाया ढोल, वायरल वीडियो ने मचाया तहलका
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us