/newsnation/media/media_files/2025/04/22/6oWSIJRcxk220tR8Vif0.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो सकते हैं. यह वीडियो एक युवक का है जो रेलवे ट्रैक पर लेट जाता है और उसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रेन उसके ऊपर से गुजर जाती है. वीडियो देखकर लोग हैरान हैं कि आखिर कोई अपनी जान को इतनी आसानी से कैसे जोखिम में डाल सकता है.
युवक के ऊपर से गुजर जाती है ट्रेन?
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक आराम से रेलवे ट्रैक पर लेटता है, और कुछ ही सेकंड बाद ट्रेन उस ट्रैक से गुजरती है. ट्रेन के गुजर जाने के बाद युवक बिना किसी खरोंच के उठकर खड़ा हो जाता है. यह पूरा दृश्य कैमरे में रिकॉर्ड किया गया और अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. हालांकि युवक की जान बच गई, लेकिन यह स्टंट जितना चौंकाने वाला है, उतना ही खतरनाक और गैर-जिम्मेदाराना भी है.
क्या युवक के ऊपर हो सकती है कार्रवाई?
रेलवे एक्ट के तहत रेलवे ट्रैक पर इस तरह की हरकतें करना दंडनीय अपराध है. ऐसे मामलों में आरोपी को जेल भी हो सकती है और भारी जुर्माना भी लगाया जा सकता है. पुलिस ऐसे वीडियो को गंभीरता से ले रही है और युवक की पहचान कर उसके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की जा रही है.
इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर भी लोग दो हिस्सों में बंट गए हैं. कुछ लोग इसे बेवकूफी बता रहे हैं, तो कुछ इसे ‘कभी न भूलने वाला स्टंट’ कह रहे हैं. हालांकि, ज़्यादातर लोग यही कह रहे हैं कि इस तरह की हरकतें न केवल खुद के लिए, बल्कि दूसरों के लिए भी खतरनाक हो सकती हैं. कृपया इस तरह के स्टंट से दूर रहें और दूसरों को भी इसके प्रति जागरूक करें. जीवन अनमोल है, उसे यूं जोखिम में न डालें.
ये भी पढ़ें- गर्लफ्रेंड के चीट करने पर युवक ने ऊंची बिल्डिंग से लगाई छलांग, सामने आया वीडियो