New Update
/newsnation/media/media_files/2025/04/22/EhACEAh2ZtNuebB6BTBm.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
वायरल वीडियो Photograph: (X)
सोशल मीडिया पर एक दिल दहला देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक को ऊंची इमारत की छत पर खड़े देखा जा सकता है. सामने खड़ी उसकी प्रेमिका उसे बार-बार रोकने की कोशिश करती है, लेकिन प्रेम में मिले धोखे का दर्द शायद ऐसा होता है जो किसी की आवाज नहीं सुनता.
बताया जा रहा है कि युवक और युवती के बीच गहरा प्रेम था. दोनों लंबे समय से एक-दूसरे के साथ थे, लेकिन हाल ही में इनके रिश्ते में दरार आ गई. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि युवती युवक को काफ़ी देर तक समझाने की कोशिश करती है, रोती है, चीखती है… मगर युवक के चेहरे पर निराशा और टूटे विश्वास की झलक साफ देखी जा सकती है.
ये भी पढ़ें- जब दो विशाल मगरमच्छ घर की बजाने लगे घंटी, सामने आया खतरनाक वीडियो
कुछ सोशल मीडिया यूजर्स का दावा है कि युवती ने युवक का भरोसा तोड़ा और किसी और से संबंध बना लिए थे. हालांकि यह सिर्फ कयास हैं, लेकिन वीडियो में दिखी भावनात्मक तीव्रता इस बात का संकेत जरूर देती है कि युवक गहरे सदमे में था. छलांग लगाने से पहले युवक की आंखों में जो पीड़ा और खामोशी दिखती है, वह हर किसी के रोंगटे खड़े कर देती है. आखिरकार, वह युवती की गुहारों को अनसुना कर इमारत से कूद जाता है.
यह घटना सिर्फ एक प्रेम कहानी का दुखद अंत नहीं है, बल्कि यह एक गंभीर सामाजिक संदेश भी देती है. रिश्तों में विश्वास और भावनात्मक ज़िम्मेदारी कितनी अहम होती है. वीडियो देखने के बाद लोग सोशल मीडिया पर दुःख और नाराज़गी जाहिर कर रहे हैं. कुछ ने युवती की निष्ठा पर सवाल उठाए हैं, वहीं कई लोगों ने मानसिक स्वास्थ्य और आत्महत्या जैसे गंभीर मुद्दों पर चर्चा शुरू कर दी है.
A high school student in China jumps out of building to express his true love pic.twitter.com/m96l96VcbG
— Crazy Clips (@crazyclipsonly) April 21, 2025
ये भी पढ़ें- शादी में फ्रेंड्स ने अपने दूल्हे दोस्त को गिफ्ट में दिया 'ब्लू ड्रम', देख लोग बोले- 'भाभी की खुशी देखो'