/newsnation/media/media_files/2025/04/21/8a2a1fS7gxXyx979pnGZ.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक अजीब लेकिन मजेदार वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देख लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. इस वायरल वीडियो में कुछ दोस्त अपने जिगरी यार की शादी में पहुंचे हुए हैं. लेकिन जो गिफ्ट वो अपने दोस्त को देते हैं, वो अपने आप में चौंकाने वाला होता है. इस गिफ्ट को देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई.
दूल्हा और दुल्हन का कैसा होता है रिएक्शन?
दरअसल, वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी के मंच पर दूल्हा-दुल्हन बैठे हैं और तभी उनके दोस्त उन्हें एक ब्लू ड्रम तोहफे में देते हैं. जैसे ही दुल्हन उस गिफ्ट को देखती है, वो हैरान होकर हंसने लगती है, और दूल्हा भी मुस्कुराए बिना नहीं रह पाता. मंच पर ही मौजूद लोग भी इस नज़ारे को देखकर ठहाके लगाने लगते हैं.
सोशल मीडिया पर ट्रेंड में है ब्लू ड्रम
आपको बता दें कि हाल ही में मेरठ में सौरभ हत्या कांड के बाद “ब्लू ड्रम” सोशल मीडिया पर ट्रेंड बन गया है. उस केस में पत्नी ने अपनी पति की हत्या के बाद उसका शव ब्लू ड्रम में बंद कर सिमेंट से पैक करवा दिया था, जो बाद में पुलिस द्वारा बरामद किया गया. इस गंभीर घटना के बाद ब्लू ड्रम इंटरनेट पर मीम और जोक्स का विषय बन गया है.
ये भी पढ़ें- जब समुद्र पर गिरी बिजली, एक कड़कड़ाहट और मच गई तबाही, सामने आया वीडियो
गिफ्ट देख यूजर्स क्या बोले?
हालांकि यह गिफ्ट एक मज़ाक के तौर पर दिया गया, लेकिन कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने इस पर मिश्रित प्रतिक्रियाएं दी हैं. कुछ लोगों ने इसे मजेदार और ट्रेंड से जुड़ा हुआ बताया, तो कुछ ने इसे एक गंभीर घटना का मजाक उड़ाना करार दिया.
इस वीडियो ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि आज की सोशल मीडिया पीढ़ी ट्रेंड्स को किस तरह अपनी निजी जिंदगी और खास मौकों में भी शामिल कर लेती है भले ही उसका आधार कोई विवादित घटना ही क्यों न हो.
ये भी पढ़ें- रील बनाने के चक्कर में किशोर समेत दो की मौत, रेलवे ट्रैक पर हुआ हादसा