/newsnation/media/media_files/2025/04/19/Bkfc5Y4gqz1Aheywby6a.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोचिए, आप खुले समुद्र में हैं. चारों ओर शांत पानी है, आसमान बादलों से घिरा हुआ है. तभी अचानक आकाश एक जोरदार गर्जना के साथ फट पड़ता है, और एक विशाल बिजली सीधे समुद्र की सतह पर आ गिरती है. नजारा जितना खूबसूरत दिखता है, उतना ही खतरनाक भी होता है. हाल ही में ऐसे ही कुछ वीडियो सामने आए हैं, जिनमें समुद्र के बीच गिरी बिजली की खौफनाक तस्वीरें कैद हुई हैं.
बिजली का एक ही झटका लाखों वोल्ट का होता है, और अगर वह समुद्र में गिरे, तो उसका असर सिर्फ पानी तक सीमित नहीं रहता. वैज्ञानिकों के अनुसार, एक बिजली की चमक में करीब 1 अरब वोल्ट तक की शक्ति होती है. जब यह समुद्र की सतह से टकराती है, तो वह पानी को कुछ ही सेकंड्स के लिए एक खतरनाक विद्युत जाल में तब्दील कर देती है.
एक झटके में खत्म हो जाएगा जहाज
इस दौरान अगर कोई व्यक्ति समुद्र में तैर रहा हो, तो उसकी जान बचना लगभग नामुमकिन होता है. यहां तक कि नौकाएं और बड़े जहाज भी इसकी चपेट में आ सकते हैं. इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम फेल हो सकते हैं, जहाजों को नुकसान पहुंच सकता है और चालक दल के सदस्य गंभीर रूप से घायल हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें- पीरियड्स में यूज करने वाले पैड्स खाने को मजबूर हुए पाकिस्तानी, सामने आया वीडियो
वीडियो देख यूजर्स क्या बोले?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इन वीडियो क्लिप्स में देखा जा सकता है कि किस तरह शांत समुद्र एक पल में डरावने तूफान में बदल जाता है. एक यूज़र ने लिखा, “ऐसा लगा जैसे आसमान ने समुद्र को चीर दिया हो.” वहीं एक अन्य ने कहा, “अगर मैं उस वक्त वहां होता, तो शायद डर से ही बेहोश हो जाता.” विशेषज्ञों का कहना है कि समुद्री तूफान के दौरान नाविकों को तुरंत सुरक्षित स्थान की ओर रुख करना चाहिए, और खुले समुद्र में बिजली गिरने की आशंका हो, तो पानी से दूर रहना चाहिए.
ये भी पढ़ें- झोला में बच्चे को लटकाकर बाइक पर वीडियो बना रहा था शख्स, फिर जो हुआ