/newsnation/media/media_files/2025/04/19/MetX72ALSwUM9li6HOvn.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (x)
दुनिया में कभी-कभी ऐसी घटनाएं सामने आती हैं, जो सोचने पर मजबूर कर देती हैं कि आखिर इंसान किस हद तक जा सकता है. पाकिस्तान से एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसने सभी को चौंका दिया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में कुछ पाकिस्तानी नागरिक सैनेटरी पैड दुकानों से छीनते, उन्हें फाड़ते और फिर उन्हें खाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं.
जी हां, आपने सही पढ़ा. महिलाओं के पीरियड्स के दौरान इस्तेमाल किए जाने वाले सैनिटरी नैपकिन्स को अब कुछ पाकिस्तानी लोग ‘इज़राइली प्रोडक्ट’ मानकर न सिर्फ विरोध कर रहे हैं, बल्कि अजीब तरह से उन्हें नष्ट भी कर रहे हैं. मामला इतना बेतुका है कि लोग इन पैड्स को चबाते हुए वीडियो बना रहे हैं और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं.
अफवाह के आधार पर किया विरोध
असल में, यह सब इज़राइल के बहिष्कार (Boycott Israel Movement) के तहत किया जा रहा है. कुछ पाकिस्तानी युवाओं ने बिना तथ्यों की जांच किए यह मान लिया कि बाज़ार में बिक रहे सैनिटरी पैड्स इज़राइल से आयात किए गए हैं. इसी अफवाह के आधार पर लोगों ने इन उत्पादों का सार्वजनिक रूप से बहिष्कार करने का फैसला किया, लेकिन यह बहिष्कार हास्यास्पद और शर्मनाक हरकत में बदल गया.
सैंडविच की तरह खा रहे हैं पैड
वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ युवक दुकानों में घुसकर सैनिटरी पैड्स छीन रहे हैं, उन्हें फाड़ रहे हैं और फिर सैंडविच की तरह खाने का नाटक कर रहे हैं. हालांकि, इसमें कितनी सच्चाई है, ये स्पष्ट नहीं रूप से मुहर नहीं लगाया जा सकता है. ऐसे में न्यूज नेशन इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
इस वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है. एक ओर लोग इसकी आलोचना कर रहे हैं तो वहीं कुछ इसे ‘अज्ञानता की पराकाष्ठा’ बता रहे हैं.
यह घटना साफ तौर पर दिखाती है कि बिना सोच-विचार और जानकारी के चलाए जा रहे आंदोलनों का क्या हश्र हो सकता है. इज़राइल के बहिष्कार का यह तरीका न सिर्फ हास्यास्पद है, बल्कि महिलाओं के स्वास्थ्य उत्पादों को लेकर जागरूकता की कमी भी उजागर करता है.
नोट: न्यूज नेशन इस वायर वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
KFC 🍗 PEPSI 👞 BATA के बाद अब "सैनिटरी पैड" 🥹
— Ocean Jain (@ocjain4) April 17, 2025
किसी ने पाकिस्तान में ये अफवाह फैला दी कि "सैनिटरी पैड" भी इज़राइली कम्पनी के हैं ,, ज़ालिमों ने मुँह से ही फाड़ दिये।🤦♀️ pic.twitter.com/FYKMS8j02P
ये भी पढ़ें- झोला में बच्चे को लटकाकर बाइक पर वीडियो बना रहा था शख्स, फिर जो हुआ