/newsnation/media/media_files/2025/04/18/3JLDa7sk68o7VcnXavaT.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक चौंकाने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने हर किसी को हैरानी में डाल दिया है. इस वीडियो में एक युवक बाइक चला रहा है और उसके हैंडल पर एक झोला टंगा हुआ है, जिसमें एक छोटा बच्चा बैठा हुआ नजर आता है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बच्चा झोले से बाहर झांक रहा है, और यह पूरा दृश्य न केवल असुरक्षित बल्कि बेहद चिंताजनक भी है.
झोला फट जाता तो?
इसमें को शक नहीं है कि यह वीडियो सिर्फ वायरल करने, और लाइक्स बटोरने के लिए बनाया गया है, लेकिन इसमें बच्चे की जान को जोख़िम में डाल दिया गया. सोचने वाली बात ये है कि अगर झोला अचानक फट गया होता या बाइक असंतुलित हो जाती, तो कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. गनीमत रहा है कि ऐसा कुछ नहीं हुआ.
ये भी पढ़ें-रूस ने कीव में भारतीय दवा कंपनी के वेयरहाउस पर हमले से किया इनकार, यूक्रेन पर लगाए ये आरोप
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग नाराजगी जता रहे हैं. कई यूज़र्स ने युवती की गैरजिम्मेदाराना हरकत पर सवाल उठाए हैं और उसे बच्चे की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने का दोषी ठहराया है. कुछ लोगों ने तो यह मांग भी की है कि ऐसे कंटेंट के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए ताकि भविष्य में कोई भी इस तरह की हरकत करने से पहले सौ बार सोचे. कुछ यूजर्स ने कहा कि इस पर पुलिस ने क्यों नहीं अब तक एक्शन लिया है?
इस घटना ने एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि सोशल मीडिया पर वायरल होने की चाह में लोग किस हद तक जा सकते हैं, और किस तरह वे दूसरों की जान की कीमत पर ‘कंटेंट’ बना रहे हैं. ऐसी लापरवाहियों पर समाज और कानून दोनों को मिलकर सख्ती से कदम उठाना चाहिए.
ये भी पढ़ें-वायरल हुआ ‘जीवित होता आदियोगी’ AI वीडियो, लोगों ने कहा—“क्रिएटिविटी की कोई सीमा नहीं”