/newsnation/media/media_files/2025/04/18/CFx9alZrfxtRowZy9UOK.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
आज के डिजिटल दौर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की ताकत से कुछ भी संभव होता दिख रहा है. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही एआई जनरेटेड वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें भगवान शिव के रूप में स्थापित प्रसिद्ध ‘आदियोगी’ की विशाल प्रतिमा को अचानक खड़े होते हुए दिखाया गया है. वीडियो में यह कल्पना की गई है कि अगर आदियोगी की मूर्ति जीवंत हो जाए तो दृश्य कैसा होगा.
अचानक छू लेते हैं आसमान
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने पोस्ट किया है और कैप्शन में लिखा—“What if the Adiyogi bust came to life?” यानी “क्या हो अगर आदियोगी की मूर्ति जीवित हो जाए?” वीडियो में तकनीक का बारीकी से उपयोग करते हुए मूर्ति को पहले स्थिर अवस्था में दिखाया गया है और फिर धीरे-धीरे वह खड़ी होकर मानो आकाश की ओर ताकने लगती है। वीडियो इतना प्रभावशाली है कि पहली नजर में यह वास्तविकता का अहसास कराता है.
शिव के इस रूप को देख यूजर्स ने क्या कहा?
जैसे ही यह वीडियो सामने आया, सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं आने लगीं. कुछ यूजर्स ने इसे अद्भुत और रचनात्मक बताया, वहीं कुछ ने लिखा कि यह वीडियो देखकर उनके रोंगटे खड़े हो गए. एक यूजर ने लिखा, “यह सिर्फ एक वीडियो नहीं, एक भावनात्मक अनुभव है.” वहीं, कई धार्मिक भावनाओं से जुड़े लोग इस बात पर भी चर्चा कर रहे हैं कि एआई का इस्तेमाल इस तरह धार्मिक प्रतीकों को दिखाने में कितना उचित है.
ये भी पढ़ें-रूस ने कीव में भारतीय दवा कंपनी के वेयरहाउस पर हमले से किया इनकार, यूक्रेन पर लगाए ये आरोप
एआई ने बनाया कमाल का वीडियो
हालांकि यह वीडियो पूरी तरह एआई की सहायता से तैयार किया गया है और इसका किसी वास्तविक घटना से कोई संबंध नहीं है, लेकिन इसने यह जरूर दिखा दिया कि तकनीक और क्रिएटिविटी जब साथ आती है, तो कल्पनाओं को हकीकत जैसा रूप दिया जा सकता है. यह वीडियो न सिर्फ वायरल हो रहा है बल्कि एआई की बढ़ती शक्ति और इसके उपयोग पर एक नई बहस भी छेड़ रहा है.
ये भी पढ़ें-बुजुर्ग पिता अस्पताल में दवा का करता रहा इंतजार, बेटी और दामाद नहीं लौटे, डॉक्टरों ने पुलिस में की शिकायत