New Update
बिहार के छपरा जिले के बिशुनपुर ढाबा के पास रेलवे पुल पर स्टंट करने के दौरान दो युवक ट्रेन की चपेट में आ गए. जानकारी के अनुसार स्टंट करने के दौरान दोनों युवकों की मौत हो गई. मृतक युवकों की पहचान भेल्दी थाना क्षेत्र के कोरिया गांव निवासी 17 वर्षीय दीपक कुमार और 13 वर्षीय कल्लू कुमार के रूप में हुई है.
Advertisment
बता दें कि आए दिन रेलवे ट्रैक और स्टेशनों पर रील बनाते समय घटनाएं देखने को मिल रही हैं, जिसमें कभी युवा मारे जाते हैं तो कभी रील बनाते समय बुरी तरह घायल हो जाते हैं.
इन घटनाओं के बाद भी युवाओं द्वारा स्टंट वीडियो बनाए जा रहे हैं. हाल ही में यूपी से एक वीडियो सामने आया था, जिसमें एक युवक रेलवे ट्रैक पर सोकर वीडियो बना रहा था, जिसके बाद पुलिस ने उस शख्स के खिलाफ कार्रवाई की थी.