BIhar News: रील बनाने के चक्कर में किशोर समेत दो की मौत, रेलवे ट्रैक पर हुआ हादसा

बिहार के छपरा से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां रील बनाते समय ट्रेन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई.

बिहार के छपरा से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां रील बनाते समय ट्रेन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई.

author-image
Ravi Prashant
New Update

बिहार के छपरा जिले के बिशुनपुर ढाबा के पास रेलवे पुल पर स्टंट करने के दौरान दो युवक ट्रेन की चपेट में आ गए. जानकारी के अनुसार स्टंट करने के दौरान दोनों युवकों की मौत हो गई. मृतक युवकों की पहचान भेल्दी थाना क्षेत्र के कोरिया गांव निवासी 17 वर्षीय दीपक कुमार और 13 वर्षीय कल्लू कुमार के रूप में हुई है.

Advertisment

बता दें कि आए दिन रेलवे ट्रैक और स्टेशनों पर रील बनाते समय घटनाएं देखने को मिल रही हैं, जिसमें कभी युवा मारे जाते हैं तो कभी रील बनाते समय बुरी तरह घायल हो जाते हैं.

इन घटनाओं के बाद भी युवाओं द्वारा स्टंट वीडियो बनाए जा रहे हैं. हाल ही में यूपी से एक वीडियो सामने आया था, जिसमें एक युवक रेलवे ट्रैक पर सोकर वीडियो बना रहा था, जिसके बाद पुलिस ने उस शख्स के खिलाफ कार्रवाई की थी. 

 

Viral News Bihar Viral Khabar viral news in hindi Chhapra Reel
      
Advertisment