/newsnation/media/media_files/2025/04/21/lsSDH7rKn5OwYmFpnjUM.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप चौंकाने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. ऐसा ही एक वीडियो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद शायद आपको अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है जिसमें दो मगरमच्छ को देखा जा सकता है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.
जब दरवाजे पर दस्तक देते हैं मगरमच्छ
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दो मगरमच्छ रिहायशी इलाके में घुसकर लोगों के घरों में जा रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मगरमच्छ घर के दरवाजे पर खड़ा है और दरवाजा खोलने की कोशिश कर रहा है, जबकि दूसरा मगरमच्छ उसके पीछे आराम से लेटा हुआ है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मगरमच्छ काफी प्रयास करता है कि दरवाजा खोल दें. हालांकि, दरवाजा खोल नहीं पाते हैं ये वायरल वीडियो अमेरिका के फ्लोरिडा का बताया जा रहा है. इस घटना के वीडियो को देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है.
ये भी पढ़ें-पीरियड्स में यूज करने वाले पैड्स खाने को मजबूर हुए पाकिस्तानी, सामने आया वीडियो
रिंग कैमरे ने बचा ली जान
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, तीन जगहें जिनके पास आप मुझे रहते हुए नहीं देखेंगे, फ्लोरिडा, ऑस्ट्रेलिया और अमेज़ॅन, हाहाहा. जैसे हमें घड़ियाल दरवाजे की घंटियां बजाते हुए मिले. कल्पना कीजिए कि आपके पास रिंग कैमरा नहीं है और आप बस खोलते हैं और आपके दरवाजे पर दो रेपटाइल्स हैं.
खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों ने देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि सच में अगर भाई रिंग कैमरा नहीं होता तो क्या ही होता है. दोनों मगरमच्छ एक साथ अटैक कर देते.
ये भी पढ़ें- ब्रिज के लोहे की पट्टी पर साइकिल से स्टंट करते दिखा युवक, वीडियो देख दंग रह गए लोग