/newsnation/media/media_files/2025/04/19/qf7BXlONrumHYUmq6fZW.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया पर एक रोमांचक और चौंकाने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने लोगों को हैरानी में डाल दिया है. यह वीडियो एक झरने के पास शूट किया गया है, जहां एक युवक और युवती बंजी जंपिंग के लिए पहुंचे हैं. यह एडवेंचर पल तो था ही, लेकिन जो हुआ उसने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना दिया.
बॉयफ्रेंड देता धकेल
वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक और युवती दोनों सुरक्षा गियर पहनकर झरने के किनारे खड़े हैं. माहौल रोमांच से भरा हुआ है. दोनों बंजी जंपिंग के लिए पूरी तरह से तैयार हो जाते हैं. इसी दौरान युवक अपनी गर्लफ्रेंड को हल्का सा धक्का देता है और वह रस्सी से बंधी हुई झरने की ओर नीचे गिरती है.
मैं तुम से ब्रेकअप कर रही हैं
युवती चीखती है, लेकिन इसके बाद जो वह कहती है, वह सबको हैरान कर देता है. वह चिल्लाते हुए कहती है, “आई एम ब्रेकिंग अप विथ यू” यानी “मैं तुमसे ब्रेकअप कर रही हूं.” यह सुनकर उसका बॉयफ्रेंड ऊपर खड़ा-खड़ा हंसने लगता है, क्योंकि वह अभी तक जंप नहीं करता है.
वीडियो को देखकर साफ पता चलता है कि यह घटना या तो एक मज़ाक था या फिर युवती का अचानक लिया गया फैसला. लेकिन यह कहने में कोई दो राय नहीं कि ऐसी जगह ब्रेकअप का तरीका बेहद असामान्य और चौंकाने वाला है. वीडियो में दिख रही लोकेशन एक ऊंचे झरने के पास की है, जहां से नीचे गिरना अपने आप में खतरे से खाली नहीं होता.
यह वीडियो इंस्टाग्राम, ट्विटर और यूट्यूब पर तेजी से वायरल हो रहा है. कुछ लोग इसे “डर और ड्रामा का कॉम्बो” कह रहे हैं तो कुछ इसे एक प्री-प्लान्ड स्टंट मान रहे हैं. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि यह जोड़ा असली में ब्रेकअप कर रहा था या यह सिर्फ सोशल मीडिया के लिए बनाया गया एक मज़ाक था. लेकिन इतना तय है कि यह वीडियो लोगों का ध्यान खींचने में कामयाब रहा है.
ये भी पढ़ें- पीरियड्स में यूज करने वाले पैड्स खाने को मजबूर हुए पाकिस्तानी, सामने आया वीडियो