/newsnation/media/media_files/2025/04/23/pzAnGaE3kV03QXYjkTse.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने लोगों को हैरान कर दिया है. यह वीडियो असम का बताया जा रहा है, जिसमें एक युवक हवा में पैराग्लाइडिंग करते हुए ढोल बजाता नजर आ रहा है. आमतौर पर लोग पैराग्लाइडिंग के दौरान खुद को संभालने में व्यस्त रहते हैं, लेकिन इस युवक ने न सिर्फ हवा में संतुलन बनाए रखा, बल्कि पूरे जोश और उत्साह के साथ ढोल भी बजाया.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक ऊंचाई पर उड़ रहा है और दोनों हाथों से ढोल बजा रहा है. नीचे खड़े लोग इस नज़ारे को देखकर हैरान हैं और हंसी-मजाक में इस दृश्य को ‘भगवान की शादी’ से जोड़ रहे हैं. कुछ यूज़र्स ने मजाक में कहा कि “शायद ऊपर स्वर्ग में बारात जा रही है,” तो वहीं कई लोगों ने इसे ‘देसी जुगाड़ और मस्ती का एक नया स्तर’ बताया.
तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो
वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है और हजारों लोगों ने इस पर कमेंट किए हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे इंस्टाग्राम, फेसबुक और ट्विटर पर यह वीडियो जमकर शेयर किया जा रहा है. कुछ लोगों ने वीडियो को साहसिक बताया है, तो कुछ ने इसे पागलपन करार दिया.
हालांकि, इस तरह की हरकतों को लेकर सुरक्षा विशेषज्ञों की राय थोड़ी अलग है. उनका कहना है कि पैराग्लाइडिंग जैसे साहसिक खेलों में इस तरह का ध्यान भटकाना जानलेवा साबित हो सकता है. सुरक्षा नियमों का पालन करना बेहद ज़रूरी होता है और ऐसे स्टंट्स दूसरों को गलत प्रेरणा दे सकते हैं.
फिलहाल यह साफ नहीं है कि वीडियो में दिख रहा युवक कौन है, लेकिन उसकी यह अनोखी हरकत इंटरनेट पर खूब सुर्खियां बटोर रही है. चाहे वह साहस था या सिर्फ मस्ती, इतना तय है कि इस वीडियो ने लोगों को हंसने और चौंकने पर मजबूर कर दिया है.
ये भी पढ़ें- रेलवे ट्रैक पर लेटकर युवक ने किया खतरनाक स्टंट, बाल-बाल बची जान– वीडियो वायरल