/newsnation/media/media_files/2025/07/19/viral-video-from-moving-traine-1-2025-07-19-17-58-26.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए, इसका कोई भरोसा नहीं. रोजाना कई ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो हैरान कर देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इस समय इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स चोरी की ऐसी हरकत करता दिख रहा है, जो शायद आपने पहले कभी नहीं देखी होगी.
चलती ट्रेन से करता है चोरी
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक चलती ट्रेन से अचानक प्लेटफॉर्म की दूसरी ओर उतरता है. फिर वह ट्रैक किनारे रखे लोहे का एक भारी पायदान उठाता है और उसे ट्रेन के अंदर खींच लेता है. पूरी घटना इतनी तेजी से होती है कि देखने वालों की आंखें खुली की खुली रह जाती हैं. हालांकि युवक की ये हरकत कैमरे में रिकॉर्ड हो जाती है. बताया जा रहा है कि यह घटना महाराष्ट्र के बदलापुर स्टेशन की है.
ये भी पढ़ें-तेंदुआ ब्लैक पैंथर को समझ बैठा बिल्ली, हमला करते ही मिला ऐसा जवाब, वीडियो हो रहा वायरल
तो सरकार कुछ नहीं करती है?
वीडियो को इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने शेयर किया है, और खबर लिखे जाने तक इसे लाखों लोग देख चुके हैं. वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी जमकर आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा कि ऐसे कारनामे सिर्फ इंडिया में ही हो सकते हैं. एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा कि आज भी कुछ लोग ऐसे हैं, जिन्हें देख कर भरोसा नहीं होता कि ये हकीकत है.
एक ने गुस्से में लिखा कि अगर मैं ट्रेन में होता, तो इस शख्स की पिटाई करता. एक और यूजर ने तंज कसते हुए लिखा कि और फिर लोग कहते हैं कि सरकार कुछ नहीं करती. यह वीडियो न सिर्फ चौंकाने वाला है, बल्कि यह भी दिखाता है कि पब्लिक प्रॉपर्टी की चोरी किस हद तक पहुंच चुकी है.
ये भी पढ़ें- "आप करो तो सही और हम करे तो गलत", जब पुलिसकर्मी बिना हेलमेट के बाइक दौड़ाते आए नजर