"आप करो तो सही और हम करे तो गलत", जब पुलिसकर्मी बिना हेलमेट के बाइक दौड़ाते आए नजर

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिमसें देखा जा सकता है कि कैसे दो पुलिसकर्मी ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिमसें देखा जा सकता है कि कैसे दो पुलिसकर्मी ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है.

author-image
Ravi Prashant
एडिट
New Update
Video of police without helmet viral

वायरल वीडियो Photograph: (IG)

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान रह जा रहे हैं. यह वीडियो ट्रैफिक नियमों को लेकर है, लेकिन खास बात ये है कि इसमें नियम तोड़ने वाले कोई आम नागरिक नहीं, बल्कि खुद वर्दीधारी पुलिसकर्मी हैं. 

Advertisment

बिना हेलमेट के दिखे दो पुलिसकर्मी

वीडियो में देखा जा सकता है कि दो पुलिसकर्मी एक महिला और एक पुरुष अलग-अलग दोपहिया वाहनों पर बिना हेलमेट सवार हैं. जैसे ही ये दोनों पुलिसकर्मी सड़क पर आगे बढ़ते हैं, एक कार में बैठा युवक उनका वीडियो बनाते हुए सवाल पूछता है. वह महिला पुलिसकर्मी से कहता है, “मैम, क्या आपको हेलमेट की जरूरत नहीं है?”

हेलमेट सभी को लगाना चाहिए

इस पर महिला पुलिसकर्मी जवाब देती हैं, “हेलमेट की सबको जरूरत है.” लेकिन जब युवक फिर सवाल करता है, “तो फिर आप नेशनल हाईवे पर बिना हेलमेट क्यों चल रही हैं?” तो महिला पुलिसकर्मी कुछ नहीं कहतीं. इस दौरान साथ चल रहा पुरुष पुलिसकर्मी युवक से कहता है, “गाड़ी साइड में लगाओ. ”

आखिर कहां की है ये घटना? 

बताया जा रहा है कि यह वीडियो उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद का है और इसे इंस्टाग्राम पर ‘सेफकार्स इंडिया’ नामक यूजर ने पोस्ट किया है. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं और हजारों कमेंट्स आ चुके हैं. एक यूजर ने लिखा कि आप जैसे लोगों की वजह से ही सिस्टम बदनाम होता है.” वहीं, दूसरे ने लिखा कि जो लोग नियम बनाते हैं, वो खुद ही पालन नहीं कर रहे हैं, ये दुख की बात क्या होगी. 

इस वीडियो ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या कानून सिर्फ आम जनता के लिए है? वर्दी में रहकर जब खुद पुलिसकर्मी नियमों की अनदेखी करें, तो फिर आम लोग क्या सीखेंगे? इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी ने सवाल उठाए हैं. 

ये भी पढ़ें- तेंदुआ ब्लैक पैंथर को समझ बैठा बिल्ली, हमला करते ही मिला ऐसा जवाब, वीडियो हो रहा वायरल

Viral News Viral Video viral news in hindi traffic video Viral Traffic Video
      
Advertisment