तेंदुआ ब्लैक पैंथर को समझ बैठा बिल्ली, हमला करते ही मिला ऐसा जवाब, वीडियो हो रहा वायरल

जंगल की दुनिया में कब क्या हो जाए कुछ नहीं कहा जा सकता है. कभी -कभी ताकतवर को भी हार का मुंह देखना पड़ता है तो कभी कमजोर भी भारी पड़ जाता है. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है.

जंगल की दुनिया में कब क्या हो जाए कुछ नहीं कहा जा सकता है. कभी -कभी ताकतवर को भी हार का मुंह देखना पड़ता है तो कभी कमजोर भी भारी पड़ जाता है. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Leopard attack on black panther video viral

जंगल में वैसे तो कोई कानून काम नहीं करता है. जिसमें ज्यादा ताकत होती है राज वही करता है. लेकिन कभी-कभी बाजी पलट भी जाती है. चालाक और तेज तर्रार जानवर को लगता है कि उसे कोई दिक्कत नहीं होगी. हकीकत में ऐसा होता नहीं है. कई बार इन सेर को भी सवा सेर मिल जाता है. कुछ ऐसा ही इस वीडियो वाले तेंदुए के साथ भी हो जाता है. दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक तेंदुआ जंगल में घूमते हुए अपना शिकार खोज रहा है, लेकिन उसे क्या पता था जिसे वह अपना शिकार समझ रहा है वही उसकी बड़ी गलती है. 

जब तेंदुए को भारी पड़ा शिकार 

Advertisment

सोशल मीडिया के यूट्यूब प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं एक तेंदुए बड़े शातीराना तरीके से अपने शिकार की खोज में घूम रहा है. अचानक उसकी नजर वहां खड़े शिकार पर पड़ जाती है. बस फिर क्या था ये तेंदुआ ब्लैक पैंथर को काली बिल्ली समझ लेता है और धीरे-धीरे घात लगाकर इन पर हमला कर देता है. 

आगे क्या होता है?

तेंदुआ चालाकी तो बहुत दिखाता है. इस चालाकी के साथ आगे भी बढ़ता है और हमला भी कर देता है, लेकिन अगले ही पल उसे एहसास हो जाता है कि उससे गलती हो गई. ब्लैक पैंथर इस तेंदुए ऐसा पलटवार करता है कि तेंदुए के होश ही उड़ जाते हैं. मानो ब्लैक पैंथर उसे कह रहा हो कि हम एक ही परिवार के हैं. ये क्या हिमाकत है. 

यूजर ने दिए ऐसे कमेंट

बस फिर क्या था तेंदुआ मायूस भरा मुंह लेकर वहां से चल देता है. इस वीडियो पर यूजर्स ने भी मजेदार कमेंट किए हैं. एक यूजर ने लिखा है - गलती से हो गया आप तो हमारी अपनी फैमिली के हो. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- कभी-कभी चालाकी भी भारी पड़ जाती है. 

यहां देख सकते हैं वीडियो

यह भी पढ़ें - भूखा सांप इस जानवर जिंदा निगल गया, फिर जो हुआ, Video हो रहा वायरल

Viral Leopard Video Black Panther Leopard Video Video Viral
Advertisment