New Update
/newsnation/media/media_files/2025/02/28/pFnLQo8fiD1X5lNcazWx.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक मर्सिडीज कार के ऊपर सड़क किनारे कपड़े बेचता नजर आ रहा है. यह नजारा देख लोग हैरान हैं कि आखिर यह युवक इतनी महंगी कार पर कपड़े क्यों बेच रहा है? आमतौर पर सड़क किनारे कपड़े बेचने वाले लोग साधारण ठेलों या दुकानों का सहारा लेते हैं, लेकिन इस युवक ने अपनी मर्सिडीज कार को ही दुकान बना दिया.
यह वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया. लोग अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि यह युवक सिर्फ प्रचार पाने के लिए ऐसा कर रहा है, जबकि कुछ ने अंदाजा लगाया कि युवक की कोई मजबूरी रही होगी, जिससे उसे अपनी लग्जरी कार को दुकान में बदलना पड़ा.
कुछ यूजर्स ने कमेंट करते हुए लिखा, “ये जमाना बहुत बदल गया है, कभी लोग मर्सिडीज में घूमने का सपना देखते थे और आज इस पर दुकान लगा रहे हैं.” वहीं, कुछ लोगों ने इसे भारतीय बाजार का नया ट्रेंड बताते हुए कहा कि “अब कारें भी दुकान बन गईं, ये तो स्मार्ट बिजनेस आइडिया है.”
अब सवाल उठता है कि क्या यह युवक किसी आर्थिक तंगी की वजह से ऐसा कर रहा है या फिर यह उसका कोई नया मार्केटिंग ट्रेंड है? कई लोगों का मानना है कि यह वीडियो सिर्फ एक प्रमोशनल स्टंट हो सकता है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग युवक की दुकान की तरफ आकर्षित हों. वहीं, कुछ का मानना है कि युवक आर्थिक रूप से परेशान हो सकता है और इस वजह से उसने यह रास्ता अपनाया.
ये भी पढ़ें- ब्रिज पर साइकिलिंग का खतरनाक स्टंट, वीडियो वायरल, गिरते ही मौत तय
भारत में छोटे कारोबारियों के लिए इनोवेटिव बिजनेस मॉडल तेजी से बढ़ रहे हैं. पहले लोग दुकान लगाने के लिए स्थायी जगह तलाशते थे, लेकिन अब कार, बाइक, और वैन जैसी चीजों को भी मोबाइल दुकान के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है.
हालांकि, इस वायरल वीडियो में दिख रहे युवक की असली कहानी क्या है, यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है. अगर यह कोई आर्थिक मजबूरी है, तो यह वाकई चिंताजनक बात है, लेकिन अगर यह मार्केटिंग का एक नया तरीका है, तो यह युवाओं के लिए प्रेरणादायक भी हो सकता है.
ये भी पढ़ें- सही प्लानिंग और रणनीतियों ने यूएई को बनाया अमीर देश