/newsnation/media/media_files/2025/02/28/0hesiSKwO0qdcVc1sMUc.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में चौंकाने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप दंग हो जाएंगे.
दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दो युवक ऊंचे ब्रिज पर साइकिल चलाते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में साफ दिख रहा है कि ये युवक बिना किसी सुरक्षा के ब्रिज के ऊपर साइकिलिंग कर रहे हैं. अगर संतुलन जरा सा भी बिगड़ जाए, तो दोनों की मौत निश्चित है. इस स्टंट को देखकर लोग दंग रह गए हैं और इसे बेहद खतरनाक और मूर्खतापूर्ण करार दे रहे हैं.
वायरल होने के लिए जान जोखिम में!
सोशल मीडिया पर फेमस होने की होड़ में कई युवक ऐसे जानलेवा स्टंट कर रहे हैं. लाइक्स, व्यूज और फॉलोअर्स बढ़ाने के चक्कर में लोग अपनी जान तक जोखिम में डाल रहे हैं. इस वीडियो को लेकर भी यही चर्चा हो रही है कि आखिर लोग इतनी बड़ी लापरवाही क्यों कर रहे हैं.
इस तरह के स्टंट्स को बढ़ावा देना बेहद खतरनाक है, क्योंकि यह दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित कर सकता है.इस वीडियो को देखने के बाद लोग प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि ऐसे स्टंट करने वालों पर सख्त कार्रवाई हो.
ये पढ़ें- ओह EMI का दर्द, कार मालिक ने गाड़ी पर लिखा ऐसा मैसेज कि सोशल मीडिया पर छा गया वीडियो
सोशल मीडिया की अंधी दौड़ कितना सही?
इस वीडियो ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि सोशल मीडिया पर फेमस होने की होड़ में लोग कहां तक जा सकते हैं? युवाओं को यह समझने की जरूरत है कि कुछ सेकेंड की शोहरत के लिए अपनी जान जोखिम में डालना बेहद खतरनाक हो सकता है. प्रशासन और परिजनों को भी इस पर ध्यान देना चाहिए ताकि ऐसे खतरनाक ट्रेंड्स को रोका जा सके.
ये भी पढ़ें- "पापा मैंने मर्जी से शादी की है" दानिया खान ने हर्षित से शादी का वीडियो किया शेयर