/newsnation/media/media_files/2025/02/27/E3znHjiazVUnXpuPIO7E.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
देश और दुनिया में बड़ी संख्या में लोग हैं जो आसान किस्तों पर सामान खरीदते हैं. ईएमआई कोई नहीं बात नहींं है. लेकिन कई बार ये ईएमआई लोगों के लिए बड़ी मुश्किल बन जाती है. सोशल मीडिया पर रोजाना अजीबोगरीब वीडियो वायरल होते रहते हैं. इनमें से कुछ वीडियो तो ऐसे होते हैं, जो लोगों को हंसा देते हैं और कुछ ऐसे होते हैं, जो एक गहरी सच्चाई बयां करते हैं. हम आपके लिए एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे, लेकिन इसके पीछे छिपा दर्द भी समझ सकेंगे.
कार के मालिक ने लिखा ईएमआई का दर्द
वायरल वीडियो में एक सफेद रंग की कार सड़क पर दौड़ रही होती है. लेकिन इस कार की सबसे दिलचस्प बात यह है कि इसके ऊपर एक बेहद फनी और रियलिस्टिक मैसेज लिखा होता है , “KEEP DISTANCE, EMI IS PENDING” यानी दूरी बनाए रखें, मेरी कार की ईएमआई अभी बाकी है.
यह मैसेज पढ़ते ही लोग हंसने लगते हैं, लेकिन इसके पीछे की सच्चाई हर कोई समझ सकता है. दरअसल, कार के मालिक ने यह मैसेज इसलिए लिखा, क्योंकि वह चाहता है कि कोई उसकी गाड़ी से टकराए नहीं, वरना मरम्मत का खर्चा उसे और भारी पड़ जाएगा. जब किसी चीज की किश्तें चल रही होती हैं और उसी दौरान कोई नुकसान हो जाए, तो वह दोगुनी टेंशन में डाल देता है. कार मालिक की यही चिंता इस वायरल मैसेज के जरिए सामने आई है.
सोशल मीडिया पर लोगों ने लिए मजे
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है, जिसे लाखों लोग देख चुके हैं. वीडियो पर हजारों फनी कमेंट्स आ चुके हैं. एक यूजर ने लिखा – “भाई, मेरी तो पूरी जिंदगी ही ईएमआई पर चल रही है.” दूसरे इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा – “इंसान तो अब खुद भी ईएमआई पर जी रहा है.” वहीं एक और यूजर ने लिखा – “तुम अकेले नहीं हो भाई, हम सब इसी दर्द से गुजर रहे हैं.”
ईएमआई का मजाक लेकिन सच्चाई भी कड़वी
भले ही यह वीडियो मजेदार लगे, लेकिन हकीकत यही है कि आजकल ज्यादातर लोग बैंक लोन और ईएमआई के सहारे अपनी जरूरतें पूरी कर रहे हैं. चाहे वह गाड़ी हो, घर हो या फिर अन्य सामान, ईएमआई का बोझ हर किसी के सिर पर है. इस कार मालिक का मजाकिया मैसेज उन लाखों लोगों की हकीकत बयां करता है, जो हर महीने किश्तें चुकाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं.
ये पढ़ें- सोशल मीडिया पर वायरल हुआ अनोखा वेडिंग फोटोशूट, दूल्हे की किस्मत पर लोगों ने किए सवाल