/newsnation/media/media_files/2025/02/27/KLyakSzKRTnUadWRUGa0.jpg)
वायरल कपल वीडियो Photograph: (X)
सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या वायरल हो जाए, यह कहना मुश्किल होता है. आए दिन ऐसे वीडियो सामने आते हैं जो न सिर्फ चौंकाने वाले होते हैं, बल्कि लोगों को सोचने पर भी मजबूर कर देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक कपल को वेडिंग फोटोशूट करवाते देखा जा सकता है. लेकिन इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा इसलिए हो रही है क्योंकि लोगों को दूल्हा और दुल्हन के बीच बड़ा फर्क नजर आ रहा है.
दूल्हे की किस्मत पर यूजर्स कर रहे कमेंट
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा-दुल्हन अपनी शादी से पहले के फोटोशूट में पोज दे रहे हैं. हालांकि, लोगों की नजरें दुल्हन से ज्यादा दूल्हे पर टिक गईं. वीडियो देखने के बाद यूजर्स का कहना है कि दूल्हे की किस्मत वाकई बहुत अच्छी है क्योंकि वह अपनी दुल्हन की तुलना में कम आकर्षक लग रहा है.
कुछ लोगों ने मजाकिया लहजे में कहा कि ऐसा नसीब हर किसी का नहीं होता, तो कुछ ने इसे असली प्यार का उदाहरण बताया.
ब्याह के लिए नौकरी नहीं
— M.A.Khan (@khanboys07860) February 26, 2025
बिचौलिया तगड़ा होना चाहिए 💯🤣😜 pic.twitter.com/6RGumPn7Am
वीडियो की सच्चाई पर उठ रहे सवाल
हालांकि, सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले वीडियो की सच्चाई अक्सर अलग होती है. कई बार वीडियो क्रिएटर्स सिर्फ अटेंशन पाने और ट्रेंड में आने के लिए इस तरह के शूट करते हैं. ऐसे में यह कहना मुश्किल है कि यह कपल असली शादीशुदा कपल हैं या फिर यह किसी शूट का हिस्सा है.
ये भी पढ़ें-ChatGPT की मदद ली तो शख्स के पास नौकरियों की आ गई बाढ़, ऐसे किया था ये काम
यूजर्स की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं
वीडियो पर लोगों के अलग-अलग रिएक्शन सामने आ रहे हैं. कुछ ने इसे मजेदार बताया, तो कुछ ने इसे सच्चे प्यार का उदाहरण. वहीं कुछ यूजर्स ने यह भी कहा कि प्यार सिर्फ चेहरे से नहीं होता, बल्कि इंसान के दिल से होता है. हालांकि, इस वीडियो की सच्चाई क्या है, अब तक सामने नहीं आई है. इस वीडियो को देखने के बाद क्या थॉट्स आए हैं? क्या आपको लगता है कि यह ट्रू लव है या फिर सिर्फ एक पब्लिसिटी स्टंट?
ये भी पढ़ें- प्रेमी के साथ युवती ने किया खुलेआम रोमांस, सामने आया वीडियो