/newsnation/media/media_files/2025/02/27/SAeYifT7nudn3BlUyyPp.jpg)
वायरल कपल बाइक स्टंट वीडियो Photograph: (X)
Couple ka Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक कपल सड़क पर खुलेआम रोमांस करता नजर आ रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक बाइक चला रहा है, जबकि उसकी प्रेमिका उसकी गोद में बैठी हुई है. यह नजारा न सिर्फ खतरनाक है बल्कि इसमें ट्रैफिक नियमों की भी सरेआम अनदेखी की गई है. इस खतरनाक स्टंट को देखने के बाद हर किसी ने हैरान जताई है.
कैमरे में कैद हुआ कपल का खतरनाक स्टंट
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि युवती बाइक की ऑयल टंकी पर बैठी हुई है और युवक बेझिझक बाइक चला रहा है. इस दौरान दोनों ने हेलमेट भी नहीं पहना, जिससे उनकी सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े होते हैं. वीडियो को देखकर साफ पता चलता है कि यह स्टंट अपने आप में खतरनाक साबित हो सकता है, क्योंकि सड़क पर लगातार गाड़ियों की आवाजाही जारी रही.
आखिर कहां का है मामला?
सोशल मीडिया पर कई यूजर्स इस वीडियो को बेंगलुरु का बता रहे हैं, हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है. प्रशासन की ओर से भी इस वीडियो पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. यह पहली बार नहीं है जब इस तरह के वीडियो वायरल हुए हैं, इससे पहले भी कई बार कपल्स के खतरनाक स्टंट चर्चा में रहे हैं. ऐसे स्टंट वीडियो को लेकर पुलिस कार्रवाई करती है लेकिन इसके बावजूद भी थमने का नाम नहीं ले रहा है.
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) February 26, 2025
सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी
यह वीडियो न केवल यातायात नियमों का उल्लंघन है बल्कि सड़क पर चलने वाले अन्य लोगों की जान के लिए भी खतरा बन सकता है. बाइक पर इस तरह के खतरनाक स्टंट अक्सर गंभीर हादसों का कारण बनते हैं. अगर यह वीडियो बेंगलुरु का है और पुलिस इसकी जांच करती है, तो युवक और युवती पर ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन का मामला दर्ज हो सकता है. आमतौर पर ऐसे मामलों में पुलिस धारा 184 और धारा 188 के तहत कार्रवाई करती है.
कपल का वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
वीडियो पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कुछ लोगों ने इसे बेतुका और खतरनाक स्टंट बताया, तो कुछ ने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की. कुछ यूजर्स ने कहा कि क्या इनके माता-पिता देखने के बाद इन्हें माफ कर देंगे. ऐसे युवक और युवतियों को देख शर्म आती है. वीडियो पर यूजर्स अपनी-अपनी राय दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें- ChatGPT की मदद ली तो शख्स के पास नौकरियों की आ गई बाढ़, ऐसे किया था ये काम