ChatGPT की मदद ली तो शख्स के पास नौकरियों की आ गई बाढ़, ऐसे किया था ये काम

क्या आप भी नौकरी की तलाश में हैं, अगर हां तो चैटजीपीटी के साथ अपने सीवी का डिस्क्रिप्शन तैयार करें, आपको भी इस व्यक्ति की तरह नौकरियों के लिए कॉल आने लगेंगे.

क्या आप भी नौकरी की तलाश में हैं, अगर हां तो चैटजीपीटी के साथ अपने सीवी का डिस्क्रिप्शन तैयार करें, आपको भी इस व्यक्ति की तरह नौकरियों के लिए कॉल आने लगेंगे.

author-image
Ravi Prashant
New Update
chat jobs offer

जॉब्स बाय चैटजीपीटी Photograph: (X)

नौकरी ढूंढ रहे उम्मीदवारों के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक गेम-चेंजर साबित हो रहा है. हाल ही में एक Reddit यूजर ने दावा किया कि ChatGPT की हेल्प से उन्हें पहले से कहीं ज्यादा इंटरव्यू कॉल्स आ रही हैं. इस यूजर ने बताया कि वह अपने सीवी और जॉब डिस्क्रिप्शन को ChatGPT में डालते हैं, और यह AI टूल उनके लिए परफेक्ट जॉब एप्लिकेशन तैयार कर देता है. इस रणनीति से उन्हें उन नौकरियों के भी इंटरव्यू कॉल मिले, जिनके लिए उन्हें खुद पर भरोसा नहीं था.

इंटरव्यू कॉल्स की बाढ़ आ गई

Advertisment

Reddit पोस्ट में इस यूजर ने लिखा, “मैं अब बिना ज्यादा मेहनत किए कई नौकरियों के लिए अप्लाई करता हूं और लगातार इंटरव्यू कॉल्स मिल रही हैं. यहां तक कि जिन नौकरियों को मैं अपने स्तर से ऊपर समझता था, उनके भी इंटरव्यू के लिए बुलाया जा रहा है.” उन्होंने यह भी बताया कि कई रिक्रूटर्स उनके रिज्यूमे को “शानदार” और “इंप्रेसिव” कह रहे हैं. हालांकि, उनका कहना है कि इंटरव्यू देना उनके लिए मुश्किल भरा होता है. “मैं इंटरव्यू में बहुत खराब प्रदर्शन करता हूं. मैं बहुत नर्वस हो जाता हूं और घबरा जाता हूं,” 

AI से नौकरी पाना सही या गलत?

इस खुलासे के बाद Reddit यूजर्स के बीच बहस छिड़ गई. कुछ लोगों का मानना है कि AI की मदद से रिज्यूमे बनवाना स्कैम जैसा लग सकता है, जबकि कुछ इसे स्मार्ट अप्रोच कह रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “क्या ChatGPT सर्च में एड से मिले शब्दों को सीधे रिज्यूमे में डाल देता है? मुझे यह थोड़ा अजीब लगता है.” इस पर उस Reddit यूजर ने जवाब दिया कि वह अपने रिज्यूमे में झूठ नहीं जोड़ते, बल्कि सिर्फ अपने स्किल्स को बेहतर तरीके से दिखाने के लिए AI का यूज करते हैं.

हालांकि, कुछ लोग इस टेक्निक को पूरी तरह सही नहीं मान रहे. एक यूजर ने लिखा, “ChatGPT आपकी उम्मीदों के मुताबिक रिज्यूमे बना देता है, लेकिन जब असली इंटरव्यू होता है, तब सच्चाई सामने आ जाती है.”

क्या AI की मदद से नौकरी मिलना आसान हो गया है?

यह मामला दिखाता है कि सही रणनीति अपनाने से AI टूल्स नौकरी ढूंढने में बहुत मददगार हो सकते हैं. हालांकि, नौकरी पाना सिर्फ रिज्यूमे पर निर्भर नहीं करता, बल्कि इंटरव्यू स्किल्स भी अहम भूमिका निभाते हैं. आप इस बारे में क्या सोचते हैं? क्या ChatGPT जैसे AI टूल्स का इस्तेमाल सही है या यह नौकरी की प्रक्रिया के साथ नाइंसाफी है? 

ये भी पढ़ें-  पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी का हमशक्ल पूड़ी तलते इंडिया में किया गया स्पॉट

Jobs ChatGPT Offbeat News latest offbeat news chatgpt 4 trending offbeat news Offbeat News In Hindi
Advertisment