पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी का हमशक्ल पूड़ी तलते इंडिया में किया गया स्पॉट

Shaheen Afridi: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पाकिस्तानी क्रिकेटर और तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी के हमशक्ल इंसान को देखा जा सकता है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
shaheen afridi copy

वायरल फोटो कॉपी ऑफ शाहिन अफरीदी Photograph: (X)

Shaheen Afridi: दुनिया में हर इंसान की शक्ल अलग होती है, लेकिन कई बार कुछ लोग इतने मिलते-जुलते दिखते हैं कि उन्हें देखकर हैरानी होती है. अक्सर सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिनमें किसी मशहूर व्यक्ति के हमशक्ल नजर आते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी जैसा दिखने वाला एक शख्स दिखाई दे रहा है. इस वीडियो ने लोगों के बीच चर्चा छेड़ दी है और कई लोग इसे देखकर हैरान हैं.

Advertisment

शाहीन अफरीदी का हमशक्ल भारत में?

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स बागेश्वर धाम में काम कर रहा है. वह पूरी तलता हुआ नजर आ रहा है. वीडियो में मौजूद व्यक्ति का चेहरा और हाव-भाव पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी शाहीन अफरीदी से काफी हद तक मिलते-जुलते हैं. वीडियो रिकॉर्ड कर रहा शख्स भी इस बात पर जोर देते हुए कहता है, “ये देखिए, पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी बागेश्वर धाम में पूड़ी तल रहा है.”

इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. कुछ लोग इसे मजाकिया अंदाज में ले रहे हैं, तो कुछ लोगों का कहना है कि यह महज एक संयोग है.

क्या सच में दुनिया में हमशक्ल होते हैं?

वैज्ञानिक दृष्टिकोण से देखा जाए तो हर इंसान का डीएनए अलग होता है, लेकिन चेहरे की बनावट, आंखों की बनावट, बालों की शैली और कद-काठी के कारण कुछ लोग एक-दूसरे से मिलते-जुलते दिख सकते हैं. स्टडी बताते हैं कि दुनियाभर में लगभग 8 अरब लोगों के बीच कोई दो लोग पूरी तरह से एक जैसे नहीं हो सकते, लेकिन उनकी शारीरिक विशेषताएं इतनी समान हो सकती हैं कि वे हमशक्ल प्रतीत हो सकते हैं.

इससे पहले भी कई मशहूर हस्तियों के हमशक्ल सुर्खियों में आए हैं. उदाहरण के लिए, भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली, बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और शाहरुख खान जैसे कई सेलेब्रिटीज के हमशक्ल देखने को मिले हैं.

वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रिया

सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है. कुछ लोग इस पर मजेदार मीम्स बना रहे हैं, जबकि कुछ यूजर्स जमकर ट्रोल कर रहे हैं. इस शख्स को देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है. आपको इस शख्स के बाद देखने के बाद क्या, वाकई में शाहीन अफरीदी जैसा लगा? 

ये भी पढ़ें- चोरों ने चोरी के एटीएम कार्ड से खरीदा लॉटरी टिकट, जीता करोड़ों रुपये का इनाम!

pak cricketer Viral News viral news in hindi pakistan bowler Shaheen afridi Shaheen Afridi
      
Advertisment