चोरों ने चोरी के एटीएम कार्ड से खरीदा लॉटरी टिकट, जीता करोड़ों रुपये का इनाम!

फ्रांस में चोरों ने चोरी के कार्ड से लॉटरी टिकट खरीदे और चोरों ने लॉटरी जीत ली. चोरों की लॉटरी का इनाम कई करोड़ रुपये का है. हालांकि, अब तक चोर कहां पर हैं, ये जानकारी नहीं है.

फ्रांस में चोरों ने चोरी के कार्ड से लॉटरी टिकट खरीदे और चोरों ने लॉटरी जीत ली. चोरों की लॉटरी का इनाम कई करोड़ रुपये का है. हालांकि, अब तक चोर कहां पर हैं, ये जानकारी नहीं है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
lottery chor win

चोरों की लॉटरी Photograph: (Freepik/AI)

फ्रांस से एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है, जहां चोरों ने चोरी किए गए कार्ड से लॉटरी टिकट खरीदा और वह 500,000 यूरो (करीब 5.23 लाख डॉलर) का विजेता निकला. लेकिन अब तक वे चोर टिकट भुनाने नहीं पहुंचे हैं और देश के सबसे चर्चित फरार अपराधियों में शामिल हो गए हैं.

Advertisment

पीड़ित ने किया आधी रकम का ऑफर

जिस व्यक्ति का कार्ड चोरी हुआ था, उसे पुलिस रिकॉर्ड में जीन-डेविड ई. के रूप में पहचाना गया है. उन्होंने चोरों से टिकट वापस देने की अपील की है और उन्हें आधी इनामी राशि बांटने का प्रस्ताव भी दिया है.

उनके वकील पियरे डेबुइसन ने बताया कि जीन-डेविड का बैग कार से चोरी हो गया था, जिसमें उनके बैंक कार्ड और अन्य दस्तावेज थे. उन्होंने बैंक से कार्ड को ब्लॉक करवाया, लेकिन तब तक चोरों ने इसका इस्तेमाल एक स्थानीय दुकान में कर लिया था.

दुकानदार ने बताई हैरान करने वाली कहानी

जब जीन-डेविड उस दुकान पर पहुंचे, तो दुकानदार ने बताया कि दो बेघर दिखने वाले लोगों ने उनके कार्ड से लॉटरी टिकट खरीदा था. जब उन्होंने देखा कि टिकट विजेता है, तो वे खुशी के मारे अपने सिगरेट और सामान वहीं छोड़कर भाग गए.

ये भी पढ़ें- शादी समारोह में घुसा तेंदुआ...स्‍टेज से भागे दूल्हा-दुल्हन, कार में छि‍पकर बचाई जान

इनामी राशि पर कानूनी संकट

अब सवाल यह है कि क्या चोर इनामी टिकट के साथ सामने आएंगे? अगर वे इसे भुनाने की कोशिश करते हैं, तो पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर सकती है. वहीं, सरकारी लॉटरी ऑपरेटर ‘ला फ्रांसे डे जू’ (FDJ) ने कहा है कि अब तक कोई भी विजेता टिकट को लेकर सामने नहीं आया है.

वकील डेबुइसन ने कहा कि अगर चोर सामने आते हैं, तो जीन-डेविड पुलिस शिकायत वापस लेने को तैयार हैं. हालांकि, कानूनी विशेषज्ञों के मुताबिक, यह राशि जब्त भी की जा सकती है, क्योंकि इसे चोरी के कार्ड से खरीदा गया था.

ये भी पढ़ें- किंग कोबरा के साथ बैठी नजर आई युवती, वीडियो देख लोग बोले- ‘ये हिम्मत है या बेवकूफी?’

offbeat Offbeat News Offbeat Trending News Offbeat Latest News Offbeat News In Hindi
      
Advertisment