/newsnation/media/media_files/2025/02/14/xbEJIm6vPYx6kJ8ILuuw.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
Viral Cobra Video: सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म जो लोगों को अपने एक्सप्रेशन या मनोरंजन के लिए कई मौके देता है. यही वजह है कि यहां एक दिन में ही कुछ भी वायरल हो सकता है. ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवती विशालकाय किंग कोबरा के साथ बैठी नजर आ रही है. इस खतरनाक सांप को देखकर जहां आम इंसान भी सहम जाता है, वहीं यह लड़की बिना किसी डर के उसके ठीक पीछे बैठी हुई है.
किंग कोबरा के साथ कैसे इतनी बेफिक्री?
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि किंग कोबरा फन फैलाए कैमरे के सामने एक्शन मोड में नजर आ रहा है. वहीं, युवती बिल्कुल बेखौफ होकर उसके पास बैठी हुई है. आमतौर पर किंग कोबरा बेहद आक्रामक और जहरीला सांप होता है, जिसका जहर इंसान की जान भी ले सकता है. लेकिन वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है कि यह सांप पालतू है, इसलिए जंगलों में रहने वाले कोबरा की तरह कोई आक्रामक रिएक्शन नहीं दे रहा.
ये भी पढ़ें-शादी समारोह में घुसा तेंदुआ...स्टेज से भागे दूल्हा-दुल्हन, कार में छिपकर बचाई जान
सोशल मीडिया पर चौंकाने वाले रिएक्शन
यह वीडियो एक एक्स यूजर द्वारा शेयर किया गया है और खबर लिखे जाने तक इसे लाखों लोग देख चुके हैं. वीडियो पर लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “मुझे नहीं पता कि लोग सांप को देख रहे हैं या युवती को" वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, “बहन, यह कोई पालतू कुत्ता नहीं है, कभी भी अटैक कर सकता है.”
एक यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में लोगों के अंदर अलग ही नशा देखने को मिल रहा है. वीडियो पर कई लोगों चौंकाने वाले कमेंट्स किए हैं. एक यूजर ने लिखा, 'अगर इंडिया में होता है तो अब तक लाठी से मारा गाया होता.
कुछ यूजर्स ने युवती की हिम्मत की तारीफ की, तो कुछ ने इसे खतरनाक बताया. एक ने मजाक में लिखा, “किंग कोबरा भी सोच रहा होगा कि अब इसको क्या करें.”
ये भी पढ़ें-भूतनी के डर से 36 साल से साड़ी पहन रहा है शख्स, हर तरफ हो रही चर्चा