भूतनी के डर से 36 साल से साड़ी पहन रहा है शख्स, हर तरफ हो रही चर्चा

एक शख्स पिछले 36 साल से साड़ी पहन रहा है और उसे साड़ी पहनने के लिए मजबूर किया जा रहा है. अगर उसने साड़ी पहनना बंद कर दिया तो उसकी जान चली जाएगी. ये कहानी थोड़ी अजीब है लेकिन हकीकत है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
bhutani

वायरल न्यूज

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति पिछले 36 सालों से भूत के डर से महिलाओं की तरह साड़ी पहनकर जिंदगी जीने के लिए मजबूर है. उसका कहना है कि अगर उसने साड़ी पहनना छोड़ दिया, तो उसकी जान चली जाएगी और इसकी जिम्मेदार कोई और नहीं, बल्कि एक भूतनी होगी.

Advertisment

क्या है पूरा मामला?

इस शख्स ने खुद बताया कि वह कई दशकों से महिलाओं की तरह जीवन बिता रहा है. उसका दावा है कि अगर वह पुरुषों की तरह कपड़े पहनने की सोचे भी तो उसे एक अजीब डर सताने लगता है. उसे ऐसा महसूस होता है कि कोई अदृश्य शक्ति उसे रोक रही है और जान से मारने की धमकी दे रही है.

भूतनी कौन है?

शख्स के अनुसार, उसने तीन शादियां की थीं, लेकिन उसकी दूसरी पत्नी की आत्मा उसे सताने लगी. उसका कहना है कि पत्नी की मौत के बाद उसका जीवन पूरी तरह से बदल गया. उसने बताया कि उसकी दूसरी पत्नी की आत्मा उसे महिलाओं की तरह रहने को मजबूर कर रही है. शख्स का दावा है कि जब से उसकी पत्नी का निधन हुआ, तब से अब तक उसके सात बच्चों की भी मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें- यूट्यूब वर्ल्ड की टॉप 10 'Queen', करती हैं इतनी कमाई

इलाके में बना चर्चा का विषय

यह अजीब मामला पूरे जौनपुर और आसपास के इलाकों में चर्चा का विषय बना हुआ है. लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. कुछ इसे अंधविश्वास मान रहे हैं, तो कुछ इसे भूत-प्रेत का साया कह रहे हैं. हालांकि, इस तरह के व्यक्ति किसी मानसिक बीमारी से भी ग्रसित होते हैं. डर और सदमे के कारण कुछ लोग मानसिक रूप से असामान्य व्यवहार करने लगते हैं. वहीं, आज भी ग्रामीण इलाकों में भूत-प्रेत और आत्माओं में गहरी आस्था देखने को मिलती है. 

ये भी पढ़ें- इस पहाड़ को मिले इंसानों के बराबर अधिकार, क्यों उठाना पड़ा ऐसा कदम?

Uttar prdesh Jaunpur ghost
      
Advertisment