उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति पिछले 36 सालों से भूत के डर से महिलाओं की तरह साड़ी पहनकर जिंदगी जीने के लिए मजबूर है. उसका कहना है कि अगर उसने साड़ी पहनना छोड़ दिया, तो उसकी जान चली जाएगी और इसकी जिम्मेदार कोई और नहीं, बल्कि एक भूतनी होगी.
क्या है पूरा मामला?
इस शख्स ने खुद बताया कि वह कई दशकों से महिलाओं की तरह जीवन बिता रहा है. उसका दावा है कि अगर वह पुरुषों की तरह कपड़े पहनने की सोचे भी तो उसे एक अजीब डर सताने लगता है. उसे ऐसा महसूस होता है कि कोई अदृश्य शक्ति उसे रोक रही है और जान से मारने की धमकी दे रही है.
भूतनी कौन है?
शख्स के अनुसार, उसने तीन शादियां की थीं, लेकिन उसकी दूसरी पत्नी की आत्मा उसे सताने लगी. उसका कहना है कि पत्नी की मौत के बाद उसका जीवन पूरी तरह से बदल गया. उसने बताया कि उसकी दूसरी पत्नी की आत्मा उसे महिलाओं की तरह रहने को मजबूर कर रही है. शख्स का दावा है कि जब से उसकी पत्नी का निधन हुआ, तब से अब तक उसके सात बच्चों की भी मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें- यूट्यूब वर्ल्ड की टॉप 10 'Queen', करती हैं इतनी कमाई
इलाके में बना चर्चा का विषय
यह अजीब मामला पूरे जौनपुर और आसपास के इलाकों में चर्चा का विषय बना हुआ है. लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. कुछ इसे अंधविश्वास मान रहे हैं, तो कुछ इसे भूत-प्रेत का साया कह रहे हैं. हालांकि, इस तरह के व्यक्ति किसी मानसिक बीमारी से भी ग्रसित होते हैं. डर और सदमे के कारण कुछ लोग मानसिक रूप से असामान्य व्यवहार करने लगते हैं. वहीं, आज भी ग्रामीण इलाकों में भूत-प्रेत और आत्माओं में गहरी आस्था देखने को मिलती है.
ये भी पढ़ें- इस पहाड़ को मिले इंसानों के बराबर अधिकार, क्यों उठाना पड़ा ऐसा कदम?